हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

IAS अशोक खेमका के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, समर्थन में उतरे नवीन जयहिंद - पंचकूला अशोक खेमका शिकायत दर्ज

हरियाणा के IAS अशोक खेमका (ashok khemka) सहित चार अफसरों के खिलाफ हरियाणा वेअर हाउसिंग कापोर्रेशन ने पंचकूला सेक्टर-5 में भर्ती में अनियमिताओं की शिकायत दर्ज हुई है. इस मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने अशोक खेमका का समर्थन किया है.

fir on ashok khemka
fir on ashok khemka

By

Published : Apr 22, 2022, 4:04 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 6:43 PM IST

रोहतक: हरियाणा के चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका (ashok khemka) के खिलाफ बीते दिन भ्रष्टाचार के आरोपों में शिकायत दर्ज हुई है. पंचकूला के सेक्टर पांच थाने में हरियाणा वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के एमडी संजीव वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है. वहीं इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने अशोक खेमका का समर्थन किया है. उन्होंने खेमका पर शिकायत दर्ज करने के आदेश का विरोध किया है.

उन्होंने कहा कि खेमका सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं, इसलिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी इस मामले में सवाल किया है. जयहिंद शुक्रवार को रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ये हरियाणा सरकार के लिए शर्म की बात है की ईमानदार अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

IAS अशोक खेमका के खिलाफ शिकायत हुई दर्ज, समर्थन में उतरे नवीन जयहिंद

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल के समय भी अशोक खेमका आवाज उठाते थे, उस समय भाजपा नेता खुश होते थे कि ईमानदार अधिकारी हैं, लेकिन अब खुद वे शिकायत दर्ज कर रहे हैं. नवीन जयहिंद ने इस मामले से जुड़े तथ्य पेश किए. उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत लोकायुक्त के पास भी की गई थी. लोकायुक्त भी कह चुके हैं कि बदनीयत से शिकायत की गई है, पंचकूला डीएसपी भी इस मामले में खेमका को क्लीन चिट दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें-IAS अशोक खेमका ने सरकार को लिखा पत्र, रजिस्ट्री में हो रहे भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया

क्या है मामला:गौरतलब है कि हरियाणा के चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में बीते दिन पंचकूला के सेक्टर 5 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. अशोक खेमका पर आरोप है कि वर्ष 2010 में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी पद पर रहते हुए प्रथम श्रेणी के 2 अधिकारियों की गलत ढंग से पैसे लेकर नियुक्तियां की गई. ये दोनों अधिकारी मैनेजर रैंक के हैं. हरियाणा वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के एमडी संजीव वर्मा ने यह शिकायत दर्ज कराई है. आईएएस अशोक खेमका 11 जुलाई 2008 से लेकर 23 अप्रैल 2010 में हरियाणा वेअर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के एमडी पद पर रहे थे. अशोक खेमका की छवि भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले अधिकारी के रूप में है.

Last Updated : Apr 22, 2022, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details