अशोक तंवर का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, बोले- उन्हें कुर्सी की बीमारी, पार्टी और कार्यकर्ताओं के बारे में कभी नहीं सोचा रोहतक: आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर ने रविवार को रोहतक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा. बिना नाम लिए अशोक तंवर ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी से मिले हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र आने पर उन्होंने कहा कि जो लोग भाजपा के साथ चल रहे हैं, राहुल गांधी हरियाणा में उनके साथ चले हैं. ऐसे में क्या नतीजा निकलेगा. आप खुद ही अंदाजा लगा लें. भूपेंद्र हुड्डा का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि उनके दिल में बहुत ज्यादा मैल है और कह रहे हैं कि अब हाथ से हाथ मिलेंगे.
उन्होंने कहा कि जब तक मन का मैल दूर नहीं होगा, तब तक कुछ हासिल होने वाला नहीं है. जनता ने पूरी तरीके से उन्हें नकार रखा है. अशोक तंवर ने ये तमाम बात भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बारे में बिना उनका नाम लिए हुए कही. बता दें कि अशोक तंवर ने पिछले दिनों यूरोप के कई देशों की यात्रा की थी. आज रोहतक पहुंचने पर उन्होंने हरियाणा के राजनीतिक विषयों पर खुलकर चर्चा की. उन्होंने का कि मुझे पद की ना कभी लालसा रही है और ना परवाह की. आज समय की जरूरत यही है कि देश और प्रदेश को कमजोर करने वाली ताकतों का सफाया हो.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिन ताकतों ने अब तक देश पर राज किया है और कर रही हैं, वे ही देश को कमजोर करने में लगी हुई हैं. देश और समाज में जातिवाद, सांप्रदायिकता और नफरत का जहर घोला जा रहा है. कांग्रेस पार्टी का जिक्र आने पर आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि ये सबको पता है कि कौन किससे मिला हुआ है, किसके कहां कनेक्शन हैं, इसलिए कांग्रेस पार्टी कमजोर होती जा रही है. भूपेंद्र हुड्डा पर अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं है. बेइमानों का राज है.
ये भी पढ़ें- सदन में पीएम मोदी ने जो कहा, पहले उसे सुनें और समझें राहुल गांधी- अनिल विज
एक अन्य सवाल के जवाब में अशोक तंवर ने कहा कि अगर कांग्रेसी ढंग से काम कर रहे होते तो वो कांग्रेस का ही मुख्यमंत्री बनवा देते. उन्हें कुर्सी की बीमारी नहीं है. जिन्हें कुर्सी की बीमारी है, उन्होंने कभी पार्टी और कार्यकर्ताओं के बारे में सोचा ही नहीं. आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी और टूटेगी. अशोक तंवर ने अपने कांग्रेस छोड़ने के फैसले को भी सही बताया उन्होंने कहा कि जहां कार्यकर्ता की इज्जत नहीं और बेइमानों का राज हो, वहां रहने का कोई औचित्य नहीं.