हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: घर से नकदी व जेवरात लेकर लापता हो गई पत्नी, पति ने पुलिस में दी शिकायत - रोहतक में छात्रा लापता

Rohtak Latest News: रोहतक में दो अलग-अलग मामलों में एक महिला और एक छात्रा लापता हो गई हैं. महिला घर से नकदी व जेवरात लेकर लापता हो गई है तो वहीं कॉलेज में परीक्षा देने गई छात्रा भी घर वापस नहीं लौटी है.

rohtak woman missing
rohtak woman missing

By

Published : Mar 8, 2022, 3:11 PM IST

रोहतक:जिले के भैणी सुरजन गांव से एक महिला घर से 55 हजार रुपए नकद व जेवरात लेकर लापता (rohtak woman missing) हो गई है. उसका 4 दिन बाद भी सुराग नहीं लग पाया है. जिसके चलते पति ने महम पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार रोहतक के भैणी सुरजन गांव के संजीत कुमार की 4 सितंबर 2004 को हिसार के ढाणी ठाकरिया गांव की संतोष कुमारी से हुई थी.

इस शादी के बाद से उनके पास 2 लड़के व एक लड़की है. शादी के बाद से ही पति-पत्नी बच्चों सहित भैणी सुरजन गांव में रह रहे हैं. 4 मार्च 2022 को संजीत कुमार किसी कार्य से बाहर गया था और बच्चे स्कूल गए हुए थे. इसी दौरान संतोष कुमार घर से अपने सारे कपड़े, 55 हजार रुपए नकद, सोने की अंगूठी और अन्य जेवरात लेकर बिना किसी को बताए हुए चली गई. संजीत घर लौटा तो उसे इस बात की जानकारी मिली. आसपास तलाश की गई.

ये भी पढ़ें-पलवल में 26 वर्षीय विवाहिता की हत्या, ससुराल वालों पर लगा आरोप

इसके बाद संतोष के मायके ढाणी ठाकरिया में भी पता किया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया. फिर संजीत ने महम पुलिस स्टेशन में शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 346 के तहत केस दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है. आसपास के सभी जिलों में भी इस बारे में सूचना भिजवा दी गई है.

कॉलेज में परीक्षा देने गई छात्रा हुई लापता

उधर, कलानौर में स्थित कॉलेज में परीक्षा देने गई छात्रा लापता हो गई है. कलानौर पुलिस स्टेशन ने पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. कलानौर के वार्ड नंबर 4 की 18 वर्षीय महिमा रोहतक के वैश्य कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है. सोमवार को वह घर से कॉलेज में परीक्षा देने के लिए गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी. परिजनों ने हर संभव जगह तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लग पाया. फिर लड़की के पिता ने कलानौर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details