रोहतकःभारतीय हॉकी टीम के सदस्य रहे खिलाड़ी अजीत नांदल अपनी गोद ली हुई 24 बेटियों के साथ रोहतक में सड़क पर उतरे. अजीत अपनी 24 बेटियों के साथ मिलकर हैदराबाद में एक बेटी के साथ हुई हैवानियत की घटना को लेकर विरोध दर्ज कराते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों को रोकने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाते हुए आरोपियों को फांसी सजा देनी चाहिए.
पिता के साथ 24 बेटियों ने मांगा इंसाफ
आए दिन महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों के खिलाफ हाथ में मोमबत्ती लिए भारतीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी अजित नांदल सड़कों पर उतरे. अजीत के साथ उनकी 24 बेटियां भी कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं. अजीत नांदल ने 24 बेटियां गोद ले रखी हैं.
इस कैंडल मार्च के जरिए वे हैदराबाद में हुई बेटी की हैवानियत के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. अजित नांदल और उनकी बेटियों ने इस तरह की हैवानियत करने वालों को जल्द से जल्द फांसी की मांग की है.