रोहतक: जिले के पाकस्मा गांव में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद इसकी जानकारी गांव के सरपंच को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे अपनी पत्नी की हत्या उसके अवैध संबंध के चलते की है. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है और आगे की जांच करने में जुटी हुई है.
पाकस्मा गांव में एक व्यक्ति ने की पत्नी की हत्या बताया जा रहा है कि पानीपत जिले के समालखा की रहने वाली सीमा की शादी पाकस्मा गांव के संदीप से लगभग 11 साल पहले हुई थी और इनके तीन बेटे भी हैं. रविवार सुबह संदीप ने लोहे की रॉड या किसी हथियार से सीमा के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी.
यही नहीं उसने हत्या के बारे में गांव के सरपंच को भी सूचना दी जिसके बाद सरपंच ने सांपला थाना पुलिस को मौके पर बुलाया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदीप को हिरासत में ले लिया और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया था.
ये भी पढ़ें:भिवानी: शहर में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो वायरल
मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुंचकर आरोपी संदीप को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है. आस-पड़ोस के लोगों से भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है.
डीएसपी ने सज्जन कुमार ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि संदीप अपनी पत्नी सीमा के चरित्र पर शक करता था. जिस वजह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया है. डीएसपी का कहना है कि फिलहाल अन्य तथ्य और पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है.