रोहतक:हरियाणा में साइबर ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. साइबर ठग सक्रिय होकर प्रदेश के लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला रोहतक से है. जहां साइबर अपराधियों ने रोहतक पीजीआई में नर्सिंग ऑफिसर और उसकी बहन को अपना शिकार (cyber fraud in Rohtak) बनाया है. साइबर ठग ने दोनों बहनों के अकाउंट से 84 हजार रूपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. जिनमें से 34 हजार रूपये की ठगी नर्सिंग ऑफिसर और 50 हजार रूपये की ठगी उसकी बहन के साथ हुई है.
दरअसल रोहतक के के विजय नगर निवासी संदीप कुमारी पीजीआईएमएस रोहतक के वार्ड नंबर 4 में नर्सिंग ऑफिसर हैं. वह पड़ोस में ही रहने वाली अपनी बहन सुदेश मे घर गई हुई थी. इसी दौरान सुदेश के मोबाइल फोन पर एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने किसी परिचित का जिक्र करते हुए बैंक अकाउंट में 25 हजार रूपए भेजने की बात कही. ठग ने शुरूआत में एक रूपया भेजकर अकाउंट चेक करने के लिए कहा. जिसपर सुदेश ने अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए यूपीआई पिन डाला तो उसके अकाउंट से 2 बार में 50 हजार रूपए निकल गए.
ये भी पढ़ें-रोहतक में व्यवसायी के साथ हुई 4 लाख की ठगी, दिल्ली भेजे थे ट्रैक सूट पर नहीं हुआ भुगतान