रोहतक: हरियाणा एंटी नारकोटिक्स सेल हिसार की टीम और रोहतक पुलिस ने मिलकर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद की है. आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि वो ये अफीम झारखंड से फतेहाबाद बेचने के लिए ले जा रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आठ दिन की रिमांड पर लिया है, ताकि दोनों से पूछताछ में उनके नेटवर्क के बारे में पता लगाया जा सके.
रोहतक में गिरफ्तार दो नशा तस्करों को 8 दिन की पुलिस रिमांड, 5 किलो 800 ग्राम अफीम हुआ था बरामद - रोहतक में नशा तस्कर गिरफ्तार
रोहतक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम नशे के खिलाफ लगातार मुहिम चला रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 5 किलो 800 ग्राम अफीम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
रोहतक पुलिस के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस अफीम की कीमत लगभग 15 से 20 लाख रुपये बताई जा रही है. हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हिसार की टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अर्बन एस्टेट थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने आरोपियों से एक गाड़ी भी बरामद की है. जिसमें दोनों आरोपी अफीम को ले जाने की फिराक में थे. दोनों आरोपी झारखंड और फतेहाबाद के रहने वाले हैं. दोनों को अदालत में पेश कर 8 दिन की रिमांड लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी देखा जा रहा है. हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हिसार के अधिकारी हेमराज ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया गया है ताकि ये पता लगाया जा सके कि आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड क्या है. उन्होंने कहा कि झारखंड के नवादा जिले के रहने वाला रवि रंजन अफीम लेकर रोहतक आया था. उसे ये अफीम फतेहाबाद के हरपाल सिंह को सप्लाई करनी थी. जिसके बाद हरपाल सिंह इसे फतेहाबाद ले जाकर बेचता, लेकिन दोनों को रोहतक बस स्टैंड पर ही रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों के खिलाफ एस्टेट थाने में मामला दर्ज करवाया है.