हरियाणा

haryana

मनाली एडवेंचर कैंप में गये एमडीयू के 70 विद्यार्थियों का दल फंसा, इस वजह से नहीं हो पा रहा संपर्क

By

Published : Jul 11, 2023, 10:27 PM IST

रोहतक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के 70 विद्यार्थियों का दल मनाली में फंस गए हैं. एमडीयू के छात्र सोलंग में एडवेंचर कैंप में गए थे. लेकिन, प्रदेश में जिले में हो रही भारी बारिश के कारण एडवेंचर कैंप को बीच में ही समेटना पड़ा. (MDU students stranded in manali)

MDU students stranded in manali
मनाली एडवेंचर कैंप में गये एमडीयू के 70 विद्यार्थियों का दल फंसा

रोहतक:देश के कई राज्यों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का दौर जारी है. हिमाचल में बारिश के कारण तबाही मची हुई है. तबाही का आलम यह है कि मानसून सीजन में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी हैं. प्रदेश में सड़कें, बिजली, पानी सब ठप हैं इसके अलावा कई इलाकों में फोन नेटवर्क भी नहीं है. जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश के कारण मनाली एडवेंचर कैंप में गए रोहतक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के 70 विद्यार्थियों का दल मनाली में फंसे गए. राहत की बात यह है कि सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Rohtak Crime News: रोहतक में पुलिस सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप

वहीं, हिमाचल प्रदेश भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के कारण अन्य राज्यों से गए पर्यटक फंसे हुए हैं. इसी कड़ी में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) के भी 70 विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश सोलंग में फंस गए हैं. विद्यार्थियों का यह दल एमडीयू के 5 कर्मचारियों की देखरेख में एडवेंचर कैंप के लिए गया था. फिलहाल सभी विद्यार्थी सुरक्षित हैं. सभी लोग एक होटल में ठहरे हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, एमडीयू से एडवेंचर कैंप के लिए 70 विद्यार्थियों का दल भी अन्य लोगों की तरह बारिश और बाढ़ के चलते मनाली इलाके में फंस गया. यूनिवर्सिटी के एडवेंचर कैंप का मंगलवार को अंतिम दिन था. मौसम में गड़बड़ी के चलते कैंप बीच में ही समेटना पड़ा. हालात खराब हुए तो विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित जगह की तलाश शुरू हुई. फिर यूनिवर्सिटी के युवा कल्याण निदेशक डॉ. जगबीर राठी ने अपने जानकारों की मदद से कैंप के दल को सुरक्षित होटल में पहुंचाया. होटल में पहुंचने के बाद विद्याथियों ने राहत की सांस ली. फिलहाल विद्यार्थियों से संपर्क नहीं हो रहा है. इसमें विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी ने खेत में धान लगाया तो शुरू हो गया सियासी घमासान, अब हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

एडवेंचर कैंप में गए विद्यार्थियों का दल सुरक्षित है. अपने जानकार कर्नल की मदद से उन्हें होटल में जगह दिला दी है. अभी रास्ते बंद हैं. व्यवस्था दुरुस्त होने या रास्ते खुलते ही विद्यार्थी घर के लिए रवाना होंगे. वहीं, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. राजबीर सिंह भी पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं. - डॉ. जगबीर राठी, निदेशक, युवा कल्याण, एमडीयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details