रोहतक: 65वीं अंडर-17 राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है. इस प्रतियोगिता में देशभर से आए 900 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता में कुल 58 टीम होंगी, जो अलग-अलग राज्यो से आई हैं. ये प्रतियोगिता 30 दिसंबर तक जारी रहेगी.
65वीं अंडर 17 राष्ट्रीय स्कूली हैंडबॉल प्रतियोगिता शुरू 65वीं अंडर 17 राष्ट्रीय स्कूली हैंडबॉल प्रतियोगिता शुरू
प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे रोहतक डीसी आरएस वर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए पूरे इंतज़ाम किए गए हैं और खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नही होने दी जाएगी
देशभर से आए 900 बच्चे ले रहे हिस्सा
आरएस वर्मा ने बताया कि 65 वें अंडर 17 हैंडबॉल प्रतियोगिता में कुल 58 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस प्रतियोगिता में 900 खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके करीब 150 कोच और टीचर्स के खानपान का इंतजाम भी रोहतक प्रशासन की ओर से किया गया है.
ये भी पढ़िए:खूनी आंकड़ों से सना साल 2019! जानें हर महीने हरियाणा में हुईं कितनी वारदातें
वहीं दूसरी ओर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए खिलाड़ियों ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में आकर उन्हें अच्छा लगता है. और वो इस प्रतियोगिता का पूरा लुफ्त उठा रहे है.