हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: 55 वर्षीय डेयरी संचालक की गला रेत कर हत्या - rohtak dairy owner murder

55 वर्षीय राजवीर मोखरा खरखड़ा रोड पर एक पशुओं की डेयरी चलाता था. शनिवार रात उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई. शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

55 year old dairy owner brutally murdered in rohtak
55 year old dairy owner brutally murdered in rohtak

By

Published : Sep 13, 2020, 4:41 PM IST

रोहतक:मोखरा गांव में पशुओं की डेयरी में सो रहे एक बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना का पता उस समय चला जब परिवार के लोग सुबह डेयरी पहुंचे. हत्या की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद बहु अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया.

प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है और परिजनों के बयान पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये है पूरा मामला

मोखरा गांव का रहने वाला 55 वर्षीय राजवीर मोखरा खरखड़ा रोड पर एक पशुओं की डेयरी चलाता था. हर रोज की तरह वो अपनी डेयरी में पशुओं की रखवाली के लिए सो रहा था. सुबह जब परिजन डेयरी में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि राजवीर का शव खून से लथपथ हालत में डेयरी में पड़ा हुआ है. जिसके शरीर पर चोट के निशान हैं और मारपीट के बाद किसी तेजधार हथियार से गला भी रेता गया है.

55 वर्षीय डेयरी संचालक की गला रेत कर हत्या, देखें वीडियो

परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. परिजनों का कहना है कि ये सोची समझी साजिश के तहत की गई हत्या है और आपसी रंजिश के चलते ही इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें-यमुनानगर: किडनैपिंग मामले में कार्रवाई ना होने पर ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

परिजनों का कहना है कि हत्यारे एक से ज्यादा हो सकते हैं, क्योंकि जिस तरह से हाथापाई और मारपीट के निशान हैं उससे कई हत्यारों के होने का अंदेशा लग रहा है. डीएसपी महेश कुमार का कहना है कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली वो मौके पर पहुंचे हैं और पुलिस ने मौके से तथ्य जुटाकर अपनी जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details