हरियाणा

haryana

लोकसभा मतगणनाः हर विधानसभा क्षेत्र के 5 वीवीपैट पर्चियों का EVM से होगा मिलान

By

Published : May 17, 2019, 11:19 AM IST

लोकसभा चुनाव का रिजल्ट 23 मई को घोषित होना है. ऐसे में मतगणना की तैयारियों को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है. मतगणना के दौरान लोकसभा क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्रों के पांच वीवीपैट मशीनों की पर्चियों का ईवीएम से मिलान होगा.

कॉन्सेप्ट इमेज

रोहतकः लोकसभा चुनाव में 23 मई को मतगणना के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. ईवीएम से मतदान को लेकर बाद में कोई सवाल न उठें, इसलिए मतगणना के दौरान हर विधानसभा की पांच वीवीपैट की पर्चियों का मिलान ईवीएम में पड़े वोट से किया जाएगा. हालांकि इससे पहले प्रत्याशियों और एजेंट की राय ली जाएगी कि किस बूथ की वीवीपैट मशीन की पर्चियों का मिलान किया जाए.

पढ़ेंः मंत्रियों ने की अफसरों की शिकायत, 23 मई के बाद हो सकता है बड़ा फेरबदल

प्रत्याशी और एजेंट की मर्जी से होगा पर्चियों का मिलान
बता दें कि मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. एजेंट और प्रत्याशियों को करीब सात बजे तक हर हाल में पहुंचना होगा, ताकि पांच बूथों की वीवीपैट मशीनों की पर्चियों का ईवीएम से मिलान किया जा सके. प्रत्याशी और एजेंट जिन बूथों के नाम बताएंगे, उन्हीं बूथों की वीवीपैट और ईवीएम में पड़े वोटों का मिलान किया जाएगा. इस दौरान यदि वोट में कोई अंतर मिलता है तो वीवीपैट के ही वोट सही माने जाएंगे. इसके बाद मतगणना शुरू होगी.

पढ़ेंः चंडीगढ़ में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन, संजय सिंह करेंगे रोड शो

ABOUT THE AUTHOR

...view details