हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'कांग्रेस की सरकार में होंगे 4 उपमुख्यमंत्री', पढ़ें भूपेंद्र हुड्डा की चुनावी घोषणाएं

रोहकत में महापरिवर्तन रैली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर चार उपमुख्यमंत्री बनाने की बात कही. इसके साथ ही हुड्डा ने जनता से कई चुनावी घोषणाएं भी की.

भूपेंद्र हुड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री

By

Published : Aug 18, 2019, 6:09 PM IST

Updated : Aug 18, 2019, 7:51 PM IST

रोहतक: कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में महापरिवर्तन रैली की. इस दौरान हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर चार उपमुख्यमत्री बनाए जाएंगे. इसी दौरान अपने आप को सीएम पद का दावेदार घोषित करते हुए कहा कि सरकार एक कमेटी बनाएगी, जनता के हित मे कमेटी जो तय करेगी. मैं भी वही करूंगा.

भूपेंद्र हुड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री

इस दौरान हुड्डा ने विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा की जनता से कई लोकलुभावने वादे भी किए. हुड्डा ने महिला, किसान, नौजवान और बुजुर्गों के लिए कई घोषणाएं भी. हुड्डा की घोषणाओं को देखकर कर लग रहा था कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का मेनिफेस्टो तैयार हो गया है.

किसानों के कर्जे माफ

रेली के दौरान हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार आई तो सबसे पहले किसानों के कर्जे माफ किए जाएंगे. इसके साथ ही दो एकड़ जमीन वाले किसानों को बिजली फ्री दी जाएगी. किसानों की फसल बीमा योजना की किश्त सरकार भरेगी.

कर्मचारियों को वेतन भत्ता और नौकरी

साथ ही हुड्डा कहा कि ने आंगनवाड़ी कर्मचारियों को अन्य कर्मचारियों के बराबर भत्ता देंगे और हरियाणा के कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान देंगे. जो लोग ग्रेजुएशन करके क्लास-डी में लगे हैं सरकार आने पर उन्हें क्लास-सी की नौकरी देंगे.

महिलाओं के लिए योजना

हुड्डा ने गरीब लोगों के लिए योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार आने पर हर गरीब महिला के खाते में 2 हजार रुपए महीना दिए जाएगा. इसके साथ ही परिवार में शादी होने पर एक लाख रुपये की मदद सरकार देगी. महिलाओं के लिए हरियाणा रोडवेज फ्री कर दी जाएगी.

रोजगार और पेंशन

हर परिवार में योग्यता अनुसार एक नौकरी जरूर देंगे. ग्रेजुएट को 7 हजार और पोस्ट ग्रेजुएट को 10 हजार भत्ता दिया जाएगा. इसके साथ ही बुजुर्गों के लिए 5 हजार रुपए महीना बुढ़ापा पेंशन देंगे.

Last Updated : Aug 18, 2019, 7:51 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details