रोहतक: कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में महापरिवर्तन रैली की. इस दौरान हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर चार उपमुख्यमत्री बनाए जाएंगे. इसी दौरान अपने आप को सीएम पद का दावेदार घोषित करते हुए कहा कि सरकार एक कमेटी बनाएगी, जनता के हित मे कमेटी जो तय करेगी. मैं भी वही करूंगा.
इस दौरान हुड्डा ने विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा की जनता से कई लोकलुभावने वादे भी किए. हुड्डा ने महिला, किसान, नौजवान और बुजुर्गों के लिए कई घोषणाएं भी. हुड्डा की घोषणाओं को देखकर कर लग रहा था कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का मेनिफेस्टो तैयार हो गया है.
किसानों के कर्जे माफ
रेली के दौरान हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार आई तो सबसे पहले किसानों के कर्जे माफ किए जाएंगे. इसके साथ ही दो एकड़ जमीन वाले किसानों को बिजली फ्री दी जाएगी. किसानों की फसल बीमा योजना की किश्त सरकार भरेगी.
कर्मचारियों को वेतन भत्ता और नौकरी