हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतकः पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, अवैध हथियारों सहित चार बदमाश गिरफ्तार - ईटीवी भारत

शुक्रवार को रोहतक में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 2 इनामी बदमाशों सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

चार बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Aug 2, 2019, 11:37 PM IST

रोहतकः गढ़ी सांपला गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद पुलिस ने चार बदमाशों को हथियार सहित काबू कर लिया. किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में आरोपी वहां आए हुए थे. इसी दौरान पुलिस ने बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में 2 इनामी बदमाश भी शामिल हैं.

ऐसे शुरू हुई मुठभेड़
अपराध जांच शाखा को सूचना मिली थी कि सांपला क्षेत्र में कुछ बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए हुए हैं. सूचना के आधार पर अपराध जांच शाखा की टीम ने कई स्थानों पर घेराबंदी शुरू कर दी. इसी दौरान अपराध जांच शाखा की टीम ने गढ़ी सांपला के पास तेज गति से आ रही एक कार को रोकने का इशारा किया तो कार में सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद बदमाश कार को खरहर गांव की तरफ ले जाने लगे तो पुलिस ने जबावी फायरिंग शुरू कर दी और घेराबंदी कर चारों बदमाशों को काबू कर लिया.

अवैध हथियारों सहित चार बदमाश गिरफ्तार, देखें वीडियो

भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद
पुलिस ने बदमाशों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं. पूछताछ के दौरान बदमाशों की पहचान गोला गांव निवासी संदीप, दिल्ली के मदनपुर निवासी हरविन्द्र, कुतबगढ़ निवासी रोहित और माडोठी गांव निवासी अजित उर्फ मोटा के रूप में हुई है. पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details