रोहतक: शहर की जनता कॉलोनी में तीन बदमाश एक ज्वेलर्स की दुकान से 2 किलो चांदी, सोने के जेवरात और 8 हजार कैश लूटकर फरार हो गए. ज्वेलर्स ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की.
ज्वेलर्स की दुकान के पास स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीनों बदमाश घटना को अंजाम दे बाइक पर भागते कैद हो गए. ज्वेलर्स ने भी इन तीनों बदमाशों को पहचान लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है.