रोहतक: हरियाणा के सभी 119 शिक्षा खंडों में दसवीं व बारहवीं कक्षा के करीब 3 लाख विद्यार्थियों और शिक्षकों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे. टैबलेट वितरण राज्य स्तरीय कार्यक्रम 5 मई को रोहतक के टैगोर सभागार में होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि होंगे.
रोहतक जिला में प्रथम चरण में जिले के 2112 विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे. भविष्य में भी टैबलेट वितरण का कार्य लगातार जारी रहेगा. जिला के लिए शिक्षा विभाग को 14 हजार 227 टैब प्राप्त हो चुके हैं. 11 हजार 434 विद्यार्थी टैबलेट प्राप्त करने के लिए उपरोक्त योजना के तहत योग्य हैं. दसवीं कक्षा के 2126 छात्र तथा 2741 छात्राएं है.
जबकि बारहवीं कक्षा में 2710 छात्र तथा 3857 छात्राएं है. टैगोर सभागार में होने वाले कार्यक्रम में रोहतक खंड के अंतर्गत आने वाले 6 स्कूलों के बच्चों को टैबलेट प्रदान किए जाएंगे. इसके अलावा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांपला, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काहनौर तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाखनमाजरा में भी सामानान्तर अंतर कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए जाएंगे.