हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शराब ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य़ आरोपी नूंह जेल में था बंद - क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्रांच

रोहतक में शराब ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाले 3 आरोपियों को क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्रांच-2 की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्रांच ने मुख्य आरोपी के 5 दिन की रिमांड पर लिया है, जो अन्य मामले में नूह जेल में बंद था. (Extortion accused arrested in Rohtak)

Extortion accused arrested in Rohtak
रोहतक में शराब ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Jun 11, 2023, 6:51 AM IST

रोहतक: रोहतक में रंगदारों के हौसले इन दिनो बुलंद नजर आ रहे हैं. हालांकि पुलिस रंगदारों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शहर के एक शराब ठेकेदार से रंगदारी मांगने के 3 आरोपियों को जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा-2 की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें से मुख्य आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने मुख्य आरोपी को 5 दिन की रिमांड पर लिया है. फिलहाल वो अन्य आपराधिक केस में नूंह जेल में बंद था. बाकी 2 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने 4 दिन की रिमांड हासिल की है.

रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी: अर्बन एस्टेट पुलिस स्टेशन में 6 जून को शहर के एक शराब ठेकेदार अमित की शिकायत पर आईपीसी की धारा-386, 506 के तहत केस दर्ज हुआ था. प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि अमित के मोबाइल फोन पर दोपहर के समय एक कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को राकेश उर्फ काला बताते हुए कहा कि शराब के ठेके को सही ढंग से चलाना है तो उसे मंथली पैसे देने होंगे, वरना महीने के भीतर उसे जान से मरवा देगा.

ये भी पढ़ें:रोहतक में लुटेरों ने कबाड़ियों पर तानी पिस्तौल, इसके बाद भागने को हुए मजबूर, जानें पूरा मामला

आरोपी का है पुराना आपराधिक रिकॉर्ड: एसपी ने मामले की जांच अपराध जांच शाखा द्वितीय को सौंपी. प्रभारी आजाद सिंह नैन ने बताया कि जांच के दौरान इस मामले में रोहतक के मकड़ौली कलां निवासी राकेश उर्फ काला की भूमिका सामने आई. आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. जिला रोहतक में उसके खिलाफ हत्या, धोखाधड़ी के 4 केस दर्ज हैं. पुलिस टीम को पता चला कि वह फिलहाल किसी अन्य आपराधिक केस में नूंह जेल में बंद है. जिसके बाद कोर्ट के जरिए प्रोडक्शन वारंट हासिल कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

शराब ठेकेदार से रंगदारी: जांच में सामने आया है कि राकेश उर्फ काला ने तिलक नगर रोहतक निवासी अश्वनी उर्फ भोलू को मोबाइल फोन पर कॉल की. फिर अश्वनी और मोखरा निवासी विजय उर्फ सोनू के माध्यम से काला ने शराब ठेकेदार अमित से रंगदारी मांगी. पुलिस टीम ने अश्वनी और सोनू को भी गिरफ्तार कर लिया है. सोने के खिलाफ हत्या, लूट व डकैती के 3 केस और अश्वनी के खिलाफ हत्या, स्नेचिंग व एनडीपीएस एक्ट के 4 केस दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें:महम विधायक को ब्लैकमेल करने का मामला, रोहतक साइबर पुलिस स्टेशन ने दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details