रोहतकःकोरोना वायरस को लेकर जिला प्रसाशन ने कड़े कदम उठाए हैं. इसी कड़ी में शनिवार को रोहतक पीजीआई के ट्रामा सेंटर को खाली कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब इसे कोविड 19 के मरीजों के लिए तैयार किया जा रहा है. फिलहाल पीजीआई में 26 वेंटिलेटर ओर 48 बैड पूरी तरह से तैयार हैं.
रोहतक PGI में बने वार्ड
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमितों को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है. लोगों को लगातार घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है. वहीं रोहतक में भी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से निपटने के लिए अपनी कमर कस ली है. इसके लिए शहर में कोरोना मरीजों के लिए रोहतक पीजीआई में अलग से वार्ड भी बनाया गया है.
कोविड 19 के मरीजों के लिए रोहतक PGI में 26 वेंटिलेटर और 48 बेड तैयार ये भी पढ़ेंःसिरसा: इन कर्मवीरों को कीजिए सलाम, कोरोना पॉजिटिव इलाके में दिन-रात कर रहीं काम
जिला उपायुक्त आर.एस वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए रोहतक प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. उन्होंने बताया कि पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर को कोविड 19 के मरीजों के लिए स्पेशल तैयार किया जा रहा है. जिसमें कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज हो सकेगा.
26 वेंटिलेटर और 48 बेड तैयार
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अगर भविष्य में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ती है तो प्रसाशन पूरी तरह से तैयार है. इस बीमारी से प्रभावित लोगों के लिए रोहतक पीजीआई में 26 वेंटीलेटर, 48 बेड फिलहाल तैयार है, वहीं 20 बेड सिविल अस्पताल में रखे गए हैं, ताकि किसी भी आपदा से निपटा जा सके.