रोहतक: हरियाणा में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. जहां एक तरफ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना की चपेट में आने से लोगों में और भी डर बढ़ता जा रहा है. रोहतक पीजीआईएमएस में हर रोज बड़ी संख्या में डॉक्टर और हेल्थ केयर वर्कर कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. अब शनिवार को फिर 24 डॉक्टर्स समेत 73 हेल्थ वर्कर कोरोना संक्रमित (Rohtak pgi doctor corona positive) मिले हैं. बता दें कि, शुक्रवार को भी पीजीआईएमएस में 45 हेल्थ केयर वर्कर संक्रमित मिले थे जिनमें 10 डॉक्टर संक्रमित थे. वहीं अभी तक पीजीआई में 146 डॉक्टर संक्रमित मिले हैं.
पीजीआई डायरेक्टर डॉ. एसएस लोहचब ने बताया कि संस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरी तैयारी कर ली गई है. पर्याप्त संख्या में बेड व ऑक्सीजन उपलब्ध है. उन्होंने आमजन से अपील की है कि बेवजह घर से बाहर न निकलें. सिर्फ इमरजेंसी होने पर ही पीजीआईएमएस में आएं. वहीं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ईश्वर सिंह ने बताया कि संस्थान के ट्रामा सेंटर को पूर्ण रूप से कोविड-19 अस्पताल बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोई भी कोविड-19 पॉजिटिव मरीज पीजीआईएमएस के किसी भी अन्य हिस्से में इलाज कराने न पहुंचे, जिससे अन्य लोगों को संक्रमण का खतरा हो, वह सीधा ट्रॉमा सेंटर में आसकर अपना इलाज करा सकता है.