हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतकः हॉस्टल नहीं मिलने से आई पढ़ाई छोड़ने की नौबत! 2 छात्राओं ने शुरू की भूख हड़ताल

हॉस्टल ना मिलने से परेशान दो छात्राओं ने रोहतक विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. देर शाम भूख हड़ताल पर बैठी छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

धरने पर बैठी छात्राएं

By

Published : Aug 8, 2019, 10:58 PM IST

रोहतकःगुरुवार को रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की दो छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किया. भूख हड़ताल पर बैठी इन छात्राओं का आरोप है कि जिनकी सिफारिश है, उन्हें हॉस्टल मिल रहा है, लेकिन जिनको जरूरत है उन्हें हॉस्टल नहीं दिया जा रहा.

हॉस्टल ना मिलने से आई पढ़ाई छोड़ने की नौबत! देखें वीडियो

एलएलएम द्वितीय वर्ष की छात्रा किरण और पत्रकारिता विभाग की छात्रा मोनिका ने कॉलेज के गेट नंबर 1 के बाहर भूख हड़ताल शुरू कर दी है. दरअसल महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने डबल पीजी, डिप्लोमा और इवनिंग कोर्सेज के विद्यार्थियों को हॉस्टल ना देने का फैसला लिया है.

यूनिवर्सिटी के इस फैसले से छात्र संगठनों में भी काफी रोष है और मांग उठने लगी है कि जिस विद्यार्थी को हॉस्टल की जरूरत है उन्हें हॉस्टल मिलना चाहिए. छात्राओं का कहना है कि अगर विश्वविद्यालय अपना फैसला नहीं बदलता तो वे पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details