रोहतक: शहर के किला मोहल्ले का एक व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो गया. साइबर ठग ने न्यूड वीडियो यूट्यूब पर वायरल करने के नाम पर उसे ब्लैकमेल कर 2 लाख 21 हजार रुपए ठग लिए. साइबर पुलिस स्टेशन में शनिवार को इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की साइबर टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है.
शिकायत के मुताबिक रोहतक के किला मोहल्ला निवासी अमित चावला के फेसबुक पर सिया पटेल नाम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिस पर एक युवती का फोटो लगा हुआ था. यह रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली गई. इसके बाद अमित की मैसेज के जरिए बातचीत शुरू हो गई और अपना मोबाइल नंबर भी दे दिया. कुछ दिन बाद उसके व्हट्सएप नंबर पर एक वीडियो कॉल आई. अमित ने यह कॉल रिसीव की तो वीडियो में एक युवती बिना कपड़ों के नग्न अवस्था में थी. यह देखकर उसने कॉल काट दी.
ये भी पढ़ें-Gurugram Cyber Crime News: यूट्यूब पर फोटो लाइक करने का टास्क देकर फ्रॉड करने वाला शातिर गिरफ्तार, देशभर में 69 मामले दर्ज, करीब 73 लाख रुपये की ठगी को दिया अंजाम
बाद में एक दूसरे मोबाइल नबर से कॉल आई, जिसमें कहा गया कि अमित की वीडियो बना ली गई है, अगर इज्जत प्यारी है तो पैसे दे दो अन्यथा वीडियो को यूट्यूब पर वायरल कर दिया जाएगा. अमित ने उस मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया लेकिन बाद में एक अन्य मोबाइल नंबर से कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि वह यूट्यूब से मैनेजर बोल रहा है और एक युवती के साथ न्यूड वीडियो अपलोड हुआ है.
अगर वह वीडियो डिलीट करवानी है तो पैसे देने पड़ेंगे. इसके बाद एक दूसरे व्यक्ति ने कॉल करके खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर विक्रम बताया और कहा कि वीडियो डिलीट करवानी है तो यूट्यूब मैनेजर से बात करो. अमित चावला ने डरकर अलग-अलग बैंक अकाउंट के जरिए दिए गए अकाउंट में कुल 2 लाख 21 हजार रुपए ट्रांसफर करा दिए. जब उसे ठगी का अहसास हुअ तो उसने रोहतक साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस संबंध में आईपीसी की धारा 384, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें-Gurugram Cyber Crime: YouTube पर टास्क पूरा करके कमाई करना चाहते हैं तो सावधान, 42 लाख का फ्रॉड करने वाले 2 गिरफ्तार