रोहतक: जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा प्रथम ने शहर के एक युवक से 2 करोड़ रूपए की रंगदारी मांगने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. वह उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर की जेल में किसी अन्य मामले में बंद था. कोर्ट के जरिए प्रोडक्शन वारंट हासिल कर उसे रोहतक लाया गया. शनिवार को कोर्ट में पेश कर आरोपी मनीष को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इससे पहले इसी मामले में शामिल 5 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.
गौरतलब है कि रेलवे रोड निवासी मयंक के पास 27 जुलाई 2023 को व्हट्सएप नंबर पर एक विदेशी नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने अपना नाम नंदू बताया. फिर मयंक से 2 करोड़ रुपए देने को कहा. यह राशि न देने पर 25 घंटे के अंदर अंजाम भुगतने की धमकी दी. सिटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 387, 506 के तहत केस दर्ज कर किया गया था.
ये भी पढ़ें-कौन है NIA की हिट लिस्ट में शामिल गैंगस्टर साहिल, जांच एजेंसी ने 6 घंटे से ज्यादा की उसके घर पर छापेमारी
रोहतक के एसपी हिमांशु गर्ग ने इस मामले की जांच का जिम्मा अपराध जांच शाखा प्रथम को सौंपा था. पुलिस जांच टीम इस मामले में मुख्य आरोपी रोहतक के जसिया गांव निवासी नवीन उर्फ डॉक्टर और सीतापुर निवासी आशीष को गिरफ्तार कर चुकी है. नवीन उर्फ डॉक्टर का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. आरोपी के खिलाफ लूट, डैकती, अपहरण, अवैध हथियार आदि के 13 केस दर्ज हैं.
इससे पहले पुलिस जांच टीम ने झज्जर के सिवाना गांव निवासी अमरजीत, उत्तम विहार कॉलोनी निवासी कंवलजीत और नई दिल्ली निवासी सौरभ को पकड़ा था. जिस फर्जी विदेशी नंबर से मयंक को कॉल की गई, वो फर्जी सिम इन तीनों आरोपियों ने अन्य आरोपियों को उपलब्ध कराई थी. आरोपी अमरजीत दिल्ली पुलिस में कार्यरत है व उतम विहार मे फाइनेंस का काम भी करता है, जहां पर अमरजीत की पहचान कंवलजीत व सौरभ से हुई.
अपराध जांच शाखा प्रथम के इंचार्ज भरत सिंह ने बताया कि फिलहाल ब्राह्मणवास रोहतक निवासी मनीष को गिरफ्तार किया गया है. उसका पुराना आपराधिक रिकार्ड है. मनीष के खिलाफ रोहतक, हांसी, दादरी, दिल्ली, गौतमबुद्ध नगर व राजस्थान में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट व डकैती के एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं. वह फिलहाल गौतमबुद्ध नगर की जेल में बंद था. उसके खिलाफ वहां हत्या के प्रयास का केस दर्ज है.
ये भी पढ़ें-20 साल की उम्र, 17 केस, जानिए NIA जिसके पीछे पड़ी उस गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की कहानी