रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में बखेता गांव में नहर में केमिकल युक्त पानी में 500 भैंसों के झुलसने की खबर सामने आई है. खबर है कि 15 से ज्यादा भैंसे इस केमिकल की वजह से मर गई है. ग्रामीणों ने बताया कि केमिकल इतना जानलेवा था कि भैंसों के साथ पानी में उतरने वाले करीब 10 से ज्यादा लोग भी झुलस गए हैं. वहीं, सरपंच की शिकायत के आधार पर अज्ञात शख्स के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
हालांकि ग्रामीणों ने केमिकल सैंपल भी जांच के लिए भेजे हैं. एसपी व उपायुक्त से मुलाकात कर आरोपी को गिरफ्तार करने की भी मांग की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, बखेता गांव रोहतक में स्थित नहर में अज्ञात द्वारा भारी मात्रा में केमिकल डाल दिया. जिसके बाद नहर में पानी पीने आए लगभग 500 से ज्यादा पशु बुरी तरह से झुलस गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने केमिकल का खुद ही सैंपल भरा और जांच के लिए भेजा. केमिकल इतना हानिकारक है, जो भी हाथ लगाता है. वही बुरी तरह से झुलस जाता है.
जिसको लेकर पूरे गांव में दहशत का माहौल है. इसके अलावा किसानों की लगभग 15 से ज्यादा भैंसों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, बखेता गांव के सरपंच चांद सिंह ने कहा कि उसी नहर में पूरे गांव के लोग अपने पशुओं को पानी पिलाते हैं और नहलाते हैं. जैसे ही पानी पीने के लिए भैंस नहर में उतरी वैसे ही बुरी तरह से झुलस गई. जिनमें से 500 भैंसों की खाल उतर गई. अब वो सभी भैंसे दर्द से तड़प रही है. वहीं, 15 भैंसे हैं जो मर चुकी है. जिसके चलते गांव वालों का काफी नुकसान हुआ है.