हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक पीजीआई में फिर 14 डॉक्टर मिले कोरोना पॉजिटिव, अब तक 76 हुए संक्रमित - rohtak latest news

रोहतक में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. वहीं पीजीआईएमएस में सोमवार को फिर कोरोना बम फूटा. यहां 44 हेल्थ केयर वर्कर संक्रमित हुए जिनमें 14 डॉक्टर (Rohtak pgi doctor corona positive) हैं.

corona case in Rohtak
corona case in Rohtak

By

Published : Jan 10, 2022, 9:01 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 8:48 PM IST

रोहतक: हरियाणा में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. जहां एक तरफ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना की चपेट में आने से लोगों में और भी डर बढ़ता जा रहा है. रोहतक पीजीआईएमएस में हर रोज बड़ी संख्या में डॉक्टर और हेल्थ केयर वर्कर कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. अब सोमवार को फिर 14 डॉक्टर्स समेत 44 हेल्थ वर्कर कोरोना संक्रमित (Rohtak pgi doctor corona positive) मिले हैं. बता दें कि, रविवार को भी पीजीआईएमएस में 11 डॉक्टर्स समेत 31 हेल्थ वर्कर कोरोना संक्रमित हुए थे. वहीं अभी तक पीजीआई में 76 डॉक्टर संक्रमित मिले हैं.

पीजीआईएमएस में लगातार 4 दिन से हेल्थ केयर वर्कर्स के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला जारी है. इसी के चलते पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर को कोविड हॉस्पिटल में तब्दील किया जा चुका है और ज्यादा ओपीडी बंद की जा चुकी हैं. अब सोमवार को 14 और डॉक्टर कोरोना संक्रमित होने से पीजीआईएमएस में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ेगा. वहीं सोमवार को जिले से कोरोना के 103 नए मामले सामने आए. इसी के साथ जिलाधीश व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष कैप्टन मनोज कुमार ने लघु सचिवालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष में 3 शिफ्ट में ड्यूटी लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं.

बता दें कि पीजीआईएमएस में 6 जनवरी से हेल्थ केयर वर्कर्स के कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला शुरू हुआ था. 6 जनवरी को 13 हेल्थ केयर वर्कर्स संक्रमित मिले थे, जिनमें 12 डाक्टर्स थे. 7 जनवरी को कुल 16 हेल्थ केयर वर्कर्स में 9 डाक्टर्स, 8 जनवरी को 76 हेल्थ केयर वर्कर्स में से 30 डॉक्टर्स और 9 जनवरी को 31 हेल्थ केयर वर्कर्स में 11 डाक्टर्स कोरोना संक्रमित मिले थे. सोमवार को 44 हेल्थ केयर वर्कर्स में 14 डॉक्टर्स की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजीटिव आई. इस प्रकार अब तक कुल 76 डाक्टर्स पीजीआईएमएस के संक्रमित हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें-रोहतक पीजीआई में शनिवार को फिर 11 डॉक्टर मिले कोरोना पॉजिटिव, अब तक 62 हुए संक्रमित

उधर, सोमवार को रोहतक जिले में कोरोना संक्रमण के 103 नए मामले सामने आने के साथ ही सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 568 हो गई है. आज कोविड-19 के 2289 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 103 व्यक्ति पॉजिटिव पाये गए, जबकि 1062 सैंपल का परिणाम आना शेष है. जिले में कोरोना महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक 14 लाख 10 हजार 931 डोज दी गई हैं. जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष कैप्टन मनोज कुमार ने जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बाजारों में एकत्रित होने वाली भीड़ पर नियंत्रण तथा कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने के लिए अधिकारी तैनात करने के आदेश जारी किए हैं.

ये अधिकारी संबंधित मार्केट या बाजार में भीड़ नियंत्रण के संदर्भ में जारी हिदायतों को सख्ती से लागू करवाएंगे तथा बाजारों में कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे. जिले में कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर सभी गांवों में जन जागरण समितियां गठित करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. समितियों में समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी, संबंधित ग्राम सचिव, नम्बरदार, पूर्व सरपंच तथा संबंधित थाना प्रबंधक सदस्य होंगे. यह जनजागरण समितियां कोविड-19 महामारी के संबंध में आम जनता को जागरूक करेंगी तथा इस महामारी से बचाव के बारे में जानकारी देंगी. यह समितियां लोगों को कोविड-19 की जांच व कोविड रोधी टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करेंगी. जनजागरण समितियां सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड-19 की हिदायतों की अनुपालना भी सुनिश्चित करेंगी.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ पीजीआई में 87 रेजिडेंट डॉक्टर के साथ करीब 146 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 11, 2022, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details