रोहतक:हरियाणा सरकार की सक्षम योजना के तहत इन दिनों सरकारी स्कूलो में रविवार की छुट्टी होने के बावजूद भी क्लास लग रही है. अब बच्चे आम दिनों की तरह पढ़ाई करते नजर आएंगे. अध्यापकों का कहना है कि छुट्टी के दिन बच्चो को बढ़ाने से आध्यात्मिक शांति मिलती है. इसलिए वो भी चाहते हैं कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी आईएस और आईपीएस बनें. हरियाणा सरकार की सक्षम योजना के तहत 14 और 15 फरवरी को सभी स्कूलों में परीक्षाए होनी हैं, जिसके तहत रविवार की छुट्टी के दिन भी स्कूलों में क्लास लग रही है.
स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे हो या फिर कामकाजी वाले लोग. रविवार की छुट्टी उनके लिए नई स्फूर्ति, उत्साह और आराम का दिन माना जाता है, लेकिन इन दिनों सक्षम योजना के तहत हरियाणा के सरकारी स्कूलों में रविवार के दिन भी क्लास लग रही है. स्कूल में बच्चे और अध्यापक उसी उत्साह और जोश के साथ स्कूल में आ रहे है. क्लास लग रही हैं. स्कूल में आम दिनों की तरह ही पढ़ाई हो रही है.
सरकारी स्कूल में रविवार की पढ़ाई