रोहतक: हरियाणा शिक्षा नियमावली के नियम 134 ए के तहत दाखिला न होने पर शुक्रवार को बच्चे स्कूली ड्रेस और स्कूल बैग लेकर लघु सचिवालय पहुंच गए. इस दौरान डीसी से गुहार लगाई गई कि उन्हें दाखिला दिलवाया जाए. तीन दिन पहले बच्चों ने अभिभावकों के साथ पहुंचकर क्लास लगाई थी. अब नए तरीके से विरोध दर्ज कराया.
नियम 134 ए के तहत निजी स्कूलों में दाखिला का मुद्दा अब तक सुलझ नहीं पाया है. रोहतक जिला के कई निजी स्कूल अभी भी पात्र विद्यार्थियों को दाखिला देने में आनाकानी कर रहे हैं. ऐसे में शुक्रवार को एक बार फिर स्कूल ड्रेस में स्कूल बैग के साथ विरोध दर्ज कराया गया. बाद में लघु सचिवालय से अंबेडकर चौक तक विरोध मार्च भी निकाला गया. अभिभावकों व बच्चों ने सरकार की स्कूल संचालकों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया.
134A के तहत दाखिले के लिए रोहतक में प्रदर्शन, लघु सचिवालय के सामने स्कूल ड्रेस और बैग लेकर पहुंचे छोटे छोटे बच्चे ये भी पढ़ें134A के तहत दाखिले के लिए रोहतक में प्रदर्शन, लघु सचिवालय के सामने बैठे छोटे-छोटे बच्चे
बता दें कि हरियाणा शिक्षा नियमावली के नियम 134 ए के तहत निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के दाखिले का प्रावधान है. जिन अभिभावकों की आय 2 लाख रूपए सालाना से कम है वे इस नियम के तहत बच्चों का दाखिला निजी स्कूलों में करा सकते हैं. इन बच्चों से सरकारी स्कूल में ली जाने वाली फीस ही ली जाती है. निजी स्कूलों में दाखिले के लिए 5 दिसंबर को संबंध में परीक्षा हुई थी. जिसमें पात्र विद्यार्थियों की पहली सूची जारी कर दी गई थी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP