हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

134A के तहत दाखिले के लिए रोहतक में प्रदर्शन, लघु सचिवालय के सामने बैठे छोटे-छोटे बच्चे - haryana news in hindi

हरियाणा में 134a के तहत अभी तक कुछ विद्यार्थियों के दाखिले नहीं हुए हैं. जिसके विरोध में रोहतक में अभिभावकों और छोटे-छोटे बच्चों ने रोष प्रदर्शन (134a Admission Protest In Rohtak) किया. अभिभावकों का आरोप है कि सरकार के आदेश के बाद भी स्कूल प्रशासन दाखिला देने में आनाकानी कर रहे हैं.

134a-admission-protest-in-rohtak
134A के तहत दाखिले के लिए रोहतक में प्रदर्शन

By

Published : Jan 19, 2022, 5:25 PM IST

रोहतक: हरियाणा शिक्षा नियमावली के नियम 134a के तहत पात्र विद्यार्थियों के अब तक दाखिला (Admission Under 134a In Rohtak) नहीं हो पाए हैं. इस वजह से बुधवार को रोहतक में भी रोष प्रदर्शन हुआ. खास बात यह रही कि इस प्रदर्शन में वो विद्यार्थी भी शामिल हुए, जिनका दाखिला निजी स्कूलों में हो चुका है. इन विद्यार्थियों ने लघु सचिवालय के सामने सड़क पर बैठ कर अपना रोष जताया. इस दौरान इन विद्यार्थियों ने अपने हाथ में पोस्टर भी ले रखे थे. जिसके जरिए दाखिला के लिए गुहार लगाई गई.

दरअसल दाखिले की आखिरी तारीख 15 दिसंबर थी, लेकिन अब तक कुछ निजी स्कूल दाखिला करने में आनाकानी कर रही है. इसी के चलते अभिभावकों के साथ विद्यार्थी एकत्रित हुए और प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय के सामने पहुंच गए. उस समय कई अन्य संगठन भी वहां पर प्रदर्शन कर रहे थे. ऐसे में ये विद्यार्थी और उनके अभिभावक भी एसडीएम राकेश कुमार सैनी के सामने अपनी गुहार लगाने के लिए पहुंच गए, लेकिन जब किसी प्रशासनिक अधिकारी ने उनकी सुनवाई नहीं की तो विरोधस्वरूप वो वहीं पर बैठ गए.

इन विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का कहना है कि सरकार के आदेश के बावजूद अभी भी कुछ निजी स्कूल दाखिला देने में आनाकानी कर रहे हैं. हालांकि उप शिक्षा अधिकारी आशा दहिया का कहना है कि दाखिला न देने वाले स्कूलों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं.

ये पढे़ं-हरियाणा में ठंड से नहीं मिल रही कोई राहत, तेज हवाएं बढ़ा रही है और भी ज्यादा ठिठुरन

गौरतलब है कि नियम 134 ए के तहत निजी स्कूलों में दाखिला के लिए 5 दिसंबर को परीक्षा हुई थी. जिसके बाद पात्र विद्यार्थियों को अलग-अलग कक्षा के हिसाब से अलग-अलग स्कूल अलॉट किए गए थे, लेकिन जब पात्र विद्यार्थी अभिभावकों के साथ निजी स्कूलों में दाखिला के लिए पहुंचे तो निजी स्कूलों ने इंकार कर दिया. बाद में स्कूलों के बाहर प्रदर्शन भी हुआ. यह मामला उस समय बढ गया जब अभिभावकों ने लघु सचिवालय में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के नीचे धरना दे दिया.

अभिभावकों के रोष प्रदर्शन को महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू और रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा का भी समर्थन हासिल हुआ. बाद में निजी स्कूलों में दाखिले की अंतिम तिथि बढा कर 15 जनवरी कर दी गई, लेकिन इस तिथि के बीत जाने के बाद भी अभी तक अभिभावक दाखिल के लिए भटक रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details