रोहतक: हरियाणा शिक्षा नियमावली के नियम 134a के तहत पात्र विद्यार्थियों के अब तक दाखिला (Admission Under 134a In Rohtak) नहीं हो पाए हैं. इस वजह से बुधवार को रोहतक में भी रोष प्रदर्शन हुआ. खास बात यह रही कि इस प्रदर्शन में वो विद्यार्थी भी शामिल हुए, जिनका दाखिला निजी स्कूलों में हो चुका है. इन विद्यार्थियों ने लघु सचिवालय के सामने सड़क पर बैठ कर अपना रोष जताया. इस दौरान इन विद्यार्थियों ने अपने हाथ में पोस्टर भी ले रखे थे. जिसके जरिए दाखिला के लिए गुहार लगाई गई.
दरअसल दाखिले की आखिरी तारीख 15 दिसंबर थी, लेकिन अब तक कुछ निजी स्कूल दाखिला करने में आनाकानी कर रही है. इसी के चलते अभिभावकों के साथ विद्यार्थी एकत्रित हुए और प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय के सामने पहुंच गए. उस समय कई अन्य संगठन भी वहां पर प्रदर्शन कर रहे थे. ऐसे में ये विद्यार्थी और उनके अभिभावक भी एसडीएम राकेश कुमार सैनी के सामने अपनी गुहार लगाने के लिए पहुंच गए, लेकिन जब किसी प्रशासनिक अधिकारी ने उनकी सुनवाई नहीं की तो विरोधस्वरूप वो वहीं पर बैठ गए.
इन विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का कहना है कि सरकार के आदेश के बावजूद अभी भी कुछ निजी स्कूल दाखिला देने में आनाकानी कर रहे हैं. हालांकि उप शिक्षा अधिकारी आशा दहिया का कहना है कि दाखिला न देने वाले स्कूलों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं.