रोहतक: बोहर गांव में युवक अरुण की हत्या के एक और आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले 2 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है. 12 मार्च 2023 को बोहर गांव में सोनीपत जिले के झरोठी निवासी युवक अरूण की दोस्तों ने ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. खरावड़ निवासी रमेश की शिकायत पर अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन में हत्या का केस दर्ज हुआ था.
पुलिस की जांच मे सामने आया था कि रमेश के पास कोई संतान नहीं है. रमेश के बड़े भाई रामकिशन की बेटी कृष्णा कई साल से खरावड़ गांव में दोनों बेटों अरुण व आकाश के साथ रह रही थी. बारहवीं कक्षा का छात्र अरुण अक्सर बोहर गांव में निशांत उर्फ निशु के घर जाता था. रात के समय 9 बजे अरुण को गोली मार दी गई थी. अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन में शुरूआत में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ था.
बाद में अपराध जांच शाखा ने इस हत्याकांड में शामिल दूबलधन निवासी नमन उर्फ छोटा और मारौत निवासी लखबीर उर्फ लक्खा को गिरफ्तार किया था. जांच में पता चला कि लखबीर, नमन व अरुण आपस में दोस्त थे. लखबीर, नमन व अरुण ने मिलकर उत्तर प्रदेश के बागपत से एक पिस्तौल खरीदी थी. जिसके पैसे लखबीर व नमन ने दिये हुए थे. पिस्तौल को अरुण अपने पास रखता था. दोनों अरुण से पिस्तौल वापस मांग रहे थे लेकिन उसने पिस्तौल वापस नहीं दी. इसी के चलते बोहर गांव में जब वह निशांत के घर आया तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.
अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन के एसएचओ प्रहलाद सिंह ने बताया कि जांच टीम ने अब इस हत्याकांड में शामिल रहे बोहर गांव निवासी निशांत उर्फ निशू को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले का खुलासा हो गया है. कोर्ट में पेश करने के बाद सभी जेल भेज दिया गया है. पीड़ित के घरवालों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-रोहतक में 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, पीजीआई गेट पर छोड़कर भागे अज्ञात स्कॉर्पियो सवार