रोहतक:हरियाणा की राजनीतिक राजधानी कहे जाने वाले रोहतक में सत्ताधारी पार्टी की एक नेता को रंगदारी की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. शास्त्री नगर निवासी संतोषी देवी ने पुलिस में दी शिकायत में बताया है कि वह जननायक जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष हैं. वो और उसका बेटा शास्त्री नगर में ही दुकान चलाते हैं. सुबह दुकान खोली तो एक पत्र मिला. पत्र में लिखा हुआ था कि 10 लाख रुपए भिजवा देना नहीं तो तेरे बेटे को जान से मार देंगे. इस प्रकार की धमकी पहले भी मिल चुकी है.
संतोषी देवी ने इसके बाद पुलिस को सूचित किया. सिटी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने संतोष देवी की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 387, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पत्र को कब्जे में ले लिया है. इस पत्र की हैंड राइटिंग की जांच कराई जाएगी.