रोहतक: हरियाणा में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. जहां एक तरफ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना की चपेट में आने से लोगों में और भी डर बढ़ता जा रहा है. रोहतक पीजीआईएमएस में हर रोज बड़ी संख्या में डॉक्टर और हेल्थ केयर वर्कर कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. अब मंगलवार को फिर 10 डॉक्टर्स समेत 28 हेल्थ वर्कर कोरोना संक्रमित (Rohtak pgi doctor corona positive) मिले हैं. बता दें कि, सोमवार को भी पीजीआईएमएस में 44 हेल्थ केयर वर्कर संक्रमित हुए जिनमें 14 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हुए थे. वहीं अभी तक पीजीआई में 86 डॉक्टर संक्रमित मिले हैं.
वहीं, रोहतक जिले में भी मंगलवार को 96 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमित मरीजों में एक डीएसपी जेल, 3 हरियाणा पुलिस के कर्मचारी, एक दिल्ली पुलिस का कर्मचारी, एक एनआईए कर्मचारी और एक बैंक मैनेजर शामिल हैं. पीजीआईएमएस में स्वास्थ्य सेवाओं पर आने वाले दिनों में असर पड़ सकता है. हालांकि पीजीआईएमएस प्रशासन ने अभी से तैयारी कर ली है. मंगलवार से ट्रामा सेंटर को कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया और ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों को आईसीयू कम न्यू ओटी ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-रोहतक पीजीआई में फिर 14 डॉक्टर मिले कोरोना पॉजिटिव, अब तक 76 हुए संक्रमित