रेवाड़ी: जिला परिषद (Zilla Parishad Rewari) प्रधान व उपप्रधान पद के चुनाव शुक्रवार को संपन्न हो गए. जिसमें सर्वसम्मति (Rewari Zilla Parishad Chairman Election) से मनोज यादव को जिला प्रमुख और नीलम कुमारी को उपप्रधान चुना गया. जिला प्रधान व उप प्रधान के लिए एक-एक नामांकन दाखिल हुआ था. जिला परिषद के 18 वार्डों में से 14 वार्ड पार्षदों ने चुनाव में हिस्सा लिया. एडीसी की देखरेख में यह चुनाव संपन्न हुआ. दोनों ही समर्थक केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह के समर्थक माने जाते हैं.
हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देशानुसार जिला परिषद के प्रधान व उपप्रधान पद का चुनाव कराने के लिए सदन की पहली बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में लघु सचिवालय स्थित सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने की. बैठक में जिला परिषद प्रधान व उपप्रधान पद का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ.
पढ़ें:अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाल बने सिरसा जिला परिषद के चेयरमैन, 19 में से 12 पार्षदों ने किया समर्थन
डीसी अशोक कुमार ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए बिना भेदभाव के समान विकास की विचारधारा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास पर फोकस रखते हुए सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने में भी सभी पदाधिकारी अपना दायित्व निभाएं. लघु सचिवालय परिसर में आयोजित जिला परिषद की पहली बैठक में एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने जिला परिषद के वार्ड 14 से निर्वाचित पार्षद मनोज कुमार को प्रधान तथा वार्ड 18 से निर्वाचित पार्षद नीलम यादव को उप प्रधान घोषित किया. बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए एडीसी पाटिल ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में जिला परिषद के 14 पार्षद उपस्थित रहे.
पढ़ें:Haryana Assembly Winter Session: सुरक्षा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
बैठक में प्रधान व उप प्रधान पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमें प्रधान व उप प्रधान पद के लिए एक-एक नामांकन ही दाखिल हुआ. निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के दौरान दूसरा नामांकन दाखिल न होने की स्थिति में आवेदक मनोज कुमार व नीलम यादव को उक्त पदों के लिए निर्वाचित घोषित किया गया. एडीसी ने नवनिर्वाचित प्रधान मनोज कुामर व उप प्रधान नीलम यादव को निर्वाचन सर्टिफिकेट दिया. बैठक में डीडीपीओ एचपी बंसल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे.