रेवाड़ी :कोरोना वायरस देश और प्रदेश के लिए एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है. देश में लगातार तेज गति से कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं हरियाणा में भी कोरोना के कहर को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने लॉक डाउन कर लोगों को घरों में रहने के आदेश दिए हैं.
सरकार का कहना है कि कोरोना वायरस को रोकने लिए देश और प्रदेश के लोगों को सरकार का साथ देना चाहिए. ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.देश के ज्यादातर राज्य की सरकारों ने लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए लॉक डाउन का फैसला किया है.
कोरोना के कहर को देखते हुए अब आम जनता भी इस महामारी से निबटने के लिए अपने- अपने स्तर पर काम करने में जुट गई हैं. वहीं रेवाड़ी के गांव टांकडी के युवाओं ने भी कोरोना वायरस से गांव को बचाने के लिए युवा शक्ति टांकडी के सदस्यों ने डॉक्टर से कोरोना से बचाव का उपाय जानने के बाद ग्रामीणों की मदद से पूरे गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव किया.