हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिंदू गर्लफ्रेंड का केक काटने रेवाड़ी सिविल हॉस्पिटल पहुंचा मुस्लिम युवक, बजरंग दल ने किया हंगामा - Love Jihad In Rewari

सोनीपत का रहने वाला एक मुस्लिम युवक बुधवार को रेवाड़ी सिविल हॉस्पिटल पहुंचा. युवक अपनी हिंदू महिला दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट करने अपने दोस्त के साथ पहुंचा था. जिस समय केक काटा जा रहा था बजरंग दल के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए. बदरंग दल के कार्यकर्ताओं लव जेहाद का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया.

Rewari Civil Hospital
Rewari Civil Hospital

By

Published : Nov 24, 2022, 10:49 AM IST

Updated : Nov 24, 2022, 7:30 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी सिविल हॉस्पिटल (Rewari Civil Hospital) में बुधवार दोपहर एक अजीब गरीब मामला सामने आया है. जहां गर्लफ्रेंड का केक कटवाने के लिए सोनीपत का एक युवक अपने दोस्त को लेकर हॉस्पिटल पहुंच गया. जैसे ही हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स केक काटने वाली थी उसी वक्त बजरंग दल के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए. कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया. इसके बाद बंजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रेवाड़ी में लव जिहाद (Love Jihad In Rewari) का अंदेशा जताते पुलिस को मामले की शिकायत दी. पुलिस ने तीनों से पूछताछ के बाद अपने अपने घर भेज दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक युवती साल भर पहले पानीपत के एक अस्पताल में काम करती थी. युवक वहां पर दवाई सप्लाई करने जाता था. वहीं पर दोनों की मुलाकात हुई थी. रेवाड़ी में मुस्लिम समाज का युवक अपनी गर्लफ्रेंड के लिए रेवाड़ी की एक बेकरी से केक बनवा रहा था. केक बनवाने के बाद उसने केक पर अपनी गर्लफ्रेंड का नाम लिखवाया तो वहां पर खड़े बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं को पता चल गया कि युवक मुस्लिम समाज का है.

दरअसल युवक ने केक पर हिंदू युवती का नाम लिखवाया. इसके बाद युवक जब केक लेकर दुकान से निकला तो बजरंग दल के कार्यकर्ता भी उसके पीछे-पीछे चल पड़े. युवक सीधे रेवाड़ी सिविल हॉस्पिटल पहुंचा. वहां युवक की गर्लफ्रेंड किडनी वार्ड में ड्यूटी पर थी. वहीं युवक गर्लफ्रेंड का केक कटवा रहा था. इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए.

बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने युवक और उसके दोस्त के साथ नर्स को मौके पर पकड़ लिया. इसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी रेवाड़ी सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों को दी. बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने डॉक्टरों से पूछा कि वह अपने स्टाफ को इस तरह से किडनी वार्ड में केक कटवाने की अनुमति कैसे दे सकते हैं. इसी बहस के दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी.

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने युवक और उसके दोस्त को पुलिस स्टेशन ले गई. फिलहाल देर रात तक इस मामले में पुलिस की जांच में कुछ भी निकल कर नहीं आया है. इस बारे में जब थाना प्रभारी संजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि युवक व उसके दोस्त से पूछताछ की गई फिलहाल कुछ भी संदिग्ध बातें सामने नहीं आई है. इस वजह से सभी को उनके घर वापस भेज दिया गया है. युवक व उसके दोस्त का पता व अन्य जानकारी हमारे पास है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Nov 24, 2022, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details