हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऋषिकेश की नहर में डूबा रेवाड़ी का युवक, दोस्त के साथ गया था घूमने, पैर फिसलने से हुआ हादसा - ऋषिकेश की नहर में डूबा युवक

हरियाणा का युवक ऋषिकेश की नहर में डूब गया. गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश जारी है, 30 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी उसका शव नहीं मिला है.

youth of rewari drowned in canal
youth of rewari drowned in canal

By

Published : Jul 16, 2023, 6:53 AM IST

रेवाड़ी: उत्तराखंड के ऋषिकेश घूमने गया रेवाड़ी का युवक नहर में पानी के तेज बहाव में बह गया. खबर है कि नहर किनारे रखे हेलमेट को उठाते वक्त युवक का पैर फिसल गया. जिसके बाद वो नहर में जा गिरा. पानी का बहाव इतना तेज था कि वो बाहर नहीं निकल पाया. वहां मौजूद दूसरे शख्स ने अपने फोन से इसकी वीडियो बना ली. फिलहाल गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें- करनाल में बाढ़ से बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा: पानी में डूबने से 13 साल के बच्चे की मौत, दूसरे को सुरक्षित बाहर निकाला

बताया जा रहा है कि रेवाड़ी का निवासी राहुल उर्फ मोटू अपने दोस्त के साथ 13 जुलाई की शाम को बाइक पर उत्तराखंड के हरिद्वार और ऋषिकेश घूमने के लिए गया था. वापस लौटते समय शुक्रवार देर शाम दोनों ऋषिकेश की नहर पर रुके थे. बताया जा रहा है कि मोटू और उसका दोस्त नहर के पास ही कुछ देर बैठ गए थे. पास में उसका हेलमेट रखा हुआ था. जब वो चलने लगे तो हेलमेट उठाते समय राहुल उर्फ मोटू का पैर फिसल गया और वो नहर में जा गिरा.

पानी का तेज बहाव होने के चलते वो बाहर नहीं आ सका. राहुल पानी के बहाव में बह गया. इस दौरान नहर पर दूसरे लोग भी खड़े थे. जिनमें से एक ने वीडियो बना लिया. वीडियो में राहुल पानी में बाहर आने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है. उसके साथ हेलमेट भी दिखाई दे रहा है. डूबने वाले युवक के दोस्त ने इसकी सूचना उत्तराखंड पुलिस और उसके परिजनों को दी. सूचना मिलते ही राहुल के परिजन उत्तराखंड पहुंच गए. गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details