हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: मामूली कहासुनी में दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने हत्यारोपी को भेजा जेल - haryana crime news

रेवाड़ी में युवक की चाकू से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है. हत्या का आरोप उसी के साथी पर लगा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Rewari Me yuvak ki hatya
Rewari Me yuvak ki hatya

By

Published : Oct 25, 2022, 9:54 PM IST

Updated : Oct 25, 2022, 10:12 PM IST

रेवाड़ी : रेवाड़ी के औद्योगिक कस्बा बावल में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. युवक की हत्या का आरोप उसके साथी पर लगा है. फिलहाल, बावल थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया. इसके बाद भोंडसी जेल भेज (Youth murder with knife in Rewari) दिया है.

जानकारी के मुताबिक मृतक सुभाष राजस्थान के अलवर के सुंदरवाड़ी गांव का रहने वाला था, जिसकी उम्र लगभग 36 साल की बताई जा रही है. वह रेवाड़ी के किशनगढ़ बालावास गांव में स्थित एमएलएल कंपनी में गाड़ी चलाने का काम करता (murder case in rewari) था.

यह भी पढ़ें-दिवाली की रात लापता हुई 7 साल की मासूम का शव मिला, रेप के बाद हत्या की आशंका

वह बीते एक महीने से बावल कस्बा में किराये के मकान पर रह रहा था. दीपावली की रात सुभाष का उसी मकान में किराए पर रहने वाले उसके साथी मंजीत के साथ विवाद हो गया. आरोप है कि मंजीत ने पहले सुभाष से अभद्रता की, कहासुनी ज्यादा बढ़ गई तो मंजीत ने आक्रोश में आकर पास में ही रखे चाकू से उसकी छाती पर हमला कर दिया.

वारदात के बाद आरोपी मंजीत मौके से फरार (Youth murder in Rewari) हो गया. सुभाष को खून से लथपथ फर्श पर पड़ा देख आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. साथ ही सुभाष के परिजनों को भी घटना के बारे में जानकार दी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज (haryana crime news) दिया है.

Last Updated : Oct 25, 2022, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details