रेवाड़ी: शुक्रवार देर रात रेवाड़ी में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि राजीव नगर में तीन युवक नुक्कड़ पर परचून की दुकान के बाहर बैठे हुए थे. जहां दो युवकों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान आरोपी ने कांच की बोतल तोड़कर युवक की गर्दन में घोंप दी. जिससे युवक खून से लथपथ हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.
रेवाड़ी में युवक की हत्या: कांच की बोतल तोड़कर युवक की गर्दन में घोंपी - राजीव नगर रेवाड़ी
रेवाड़ी में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां राजीव नगर में देर रात युवक की हत्या का मामला सामने आया है. आरोपी ने कांच की बोतल तोड़कर युवक की गर्दन में घोंप दी.
यह भी पढ़ें- रेवाड़ी में दो सगे भाइयों से 1 करोड़ 10 लाख रुपये की ठगी, जमीन दिलाने का दिया था झांसा
दो आरोपी हिरासत में- मॉडल टाउन थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि 28 साल का संदीप उर्फ भतीजा रेवाड़ी शहर के धारूहेड़ा में रहता था. संदीप के पिता महेंद्र रेवाड़ी नगर परिषद में सफाई कर्मचारी संघ के जिला प्रधान हैं. वहीं संदीप गुरुग्राम नगर निगम में नौकरी करता था.
ये भी पढ़ें-Rewari Crime News: बर्थडे पार्टी में युवक पर जनलेवा हमला, पहले बीयर की बोतल से फोड़ा सिर, फिर चाकू गोदा
इलाज के दौरान मौत- शुक्रवार की रात संदीप, मोनू और अजीत नाम के तीन युवक राजीव नगर में परचून की दुकान के बाहर बैठे थे. इस दौरान संदीप और मोनू का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. गुस्से में आकर मोनू ने कांच की बोतल फोड़ी और संदीप की गर्दन पर कई वार किए. जिससे संदीप लहूलुहान हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से संदीप को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मोनू और उसके साथी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. वहीं संदीप के परिजनों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.