रेवाड़ी: लुहाना गांव रेवाड़ी में युवक का शव अधजली हालत में मिला है. शव की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एसएफएल की टीम को भी मौके पर बुलाया. रेवाड़ी पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में लग रहा कि शव को केमिकल डालकर जलाया गया है. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. जिसके लिए आसपास के पुलिस थानों में सूचना दे दी गई है, ताकि जल्द से जल्द शव की पहचान की जा सके.
खबर मिली है कि लुहाना गांव से निमोठ की तरफ पहाड़ के पास से कच्चा रास्ता है. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने इस रास्ते पर बनी झाड़ियों के पास अधजला शव देखा. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना के बाद खोल थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. डीएसपी पवन कुमार, सीआईए इंचार्ज सुमेर सिंह भी अपनी टीम के साथ मौके पहुंचे और मौके से अहम सबूत जुटाए. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.