हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में युवक की हत्या: लुहाना गांव में अधजला शव मिला, पुलिस ने जताई केमिकल से जलाने की आशंका - लुहाना गांव रेवाड़ी

Youth Murder In Rewari: लुहाना गांव रेवाड़ी में युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल भिजवा दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 5, 2023, 1:02 PM IST

रेवाड़ी: लुहाना गांव रेवाड़ी में युवक का शव अधजली हालत में मिला है. शव की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एसएफएल की टीम को भी मौके पर बुलाया. रेवाड़ी पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में लग रहा कि शव को केमिकल डालकर जलाया गया है. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. जिसके लिए आसपास के पुलिस थानों में सूचना दे दी गई है, ताकि जल्द से जल्द शव की पहचान की जा सके.

खबर मिली है कि लुहाना गांव से निमोठ की तरफ पहाड़ के पास से कच्चा रास्ता है. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने इस रास्ते पर बनी झाड़ियों के पास अधजला शव देखा. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना के बाद खोल थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. डीएसपी पवन कुमार, सीआईए इंचार्ज सुमेर सिंह भी अपनी टीम के साथ मौके पहुंचे और मौके से अहम सबूत जुटाए. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

खोल थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लुहाना से निमोठ गांव की तरफ पहाड़ के साथ कच्चा रास्ता बना है. वहां पर युवक का जला हुआ शव पड़ा हुआ है. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पाई. ऐसा लग रहा है कि युवक की हत्या कर शव यहां पर फेंका गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. आगामी कार्रवाई जारी है. शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन में एक शख्स ने की कर ली खुदकुशी, पंचकूला के कालका से आया हैरान करने वाला मामला, तफ्तीश में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें :हरियाणा में पुलिस कर्मचारी ने की खुदकुशी, पुलिसकर्मी पर महिला ने लगाए थे दुष्कर्म के आरोप, सुसाइड नोट में बड़ा खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details