हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सड़क पर चलते हुए टकराया तो युवक को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, पुलिस रिमांड पर आरोपी - रेवाड़ी क्राइम न्यूज

रेवाड़ी में 4 दिन पहले एक युवक की चाकू गोदकर हत्या की गई थी. हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है.

Youth murder case in Rewari
युवक की चाकू गोदकर हत्या

By

Published : Jun 4, 2023, 5:37 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी शहर में कोचिंग लेने आए स्टूडेंट की बस स्टैंड पर 4 दिन पहले चाकू मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के मामले में दो आरोपी को पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर लिया था. अब मुख्य आरोपी धीरज उर्फ मच्छर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शहर थाना पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया और रिमांड पर लिया. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

मृतक हरिंदर के पिता धर्मेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था, कि उसका बेटा रेवाड़ी शहर की ब्रॉस मार्केट में कंप्यूटर की कोचिंग लेने के लिए आता था. इसी साल उसने 12वीं कक्षा पास की थी. जब वो बस स्टैंड की तरफ जा रहा था, तभी हरेंद्र का कंधा एक आरोपी से टकरा गया. इसी बात को लेकर उनमें बहस हो गई. जिसके बाद हरिंदर अपने दोस्त के साथ बस स्टैंड से अंदर अपने घर जाने के लिए चला गया. इसी बीच पीछे से आए आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

मृतक युवक रेवाड़ी में गांव डोकिया का रहने वाला था. पुलिस ने इस मामले में मृतक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया था. जिसमें 3 लोगों को नामजद किया था. गांव बघराना निवासी धीरज उर्फ मच्छर वारदात का मुख्य आरोपी है. पुलिस ने आज मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को अभिरक्षा में लेने के बाद उन्हें जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया था. दोनों को बाल सुधार गृह फरीदाबाद में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में हत्या की फिराक में खरीदा हथियार, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी शराब के नशे में था और बस स्टैंड के बाहर किसी बात को लेकर उसका झगड़ा हो गया था. झगड़े के बाद उसने गुस्से में आकर उस पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया था. अब उसे गिरफ्तार कर लिया है और 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. हत्या में इस्तेमाल चाकू को भी बरामद किया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया है कि आमजन की सुरक्षा को लेकर रेवाड़ी शहर के बस स्टैंड पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है. किसी भी सूरत में अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details