हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: हेडफोन लगाकर पार कर रहा था रेलवे ट्रैक, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

रेवाड़ी में एक युवक को फोन की हेडफोन लगाना महंगा पड़ गया है. युवक रेलवे लाइन पार कर रहा था कि उसी समय ट्रेन की चपेट में आ गया. कान में हेडफोन की लीड लगी थी जिसके कारण युवक को ट्रेन के आने की आवाज नहीं आई.

रेवाड़ी रेलवे स्टेशन

By

Published : Nov 10, 2019, 7:10 PM IST

रेवाड़ी:आज के युवाओं में सार्वजनिक जगहों पर फोन की हेडफोन लगाकर चलना एक फैशन सा बन गया है. हेडफोन लगाकर चलने से कई बार उन्हें जान से भी हाथ धोना पड़ा है, लेकिन इन हादसों के बावजूद भी हेडफोन लगाकर चलने में आदतों में सुधार नहीं दिख रहा है.

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
ताजा मामला रेवाड़ी-जयपुर रेल मार्ग से आया है. निजी कंपनी में कार्यरत एक युवक रेवाड़ी-जयपुर रेल मार्ग पर भाड़ावास फाटक के नजदीक रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था. ट्रैक पार करते समय उसके कानों में फोन की लीड लगी हुई थी. यही कारण रहा कि उसे ट्रेन के आने का पता नहीं चला और वो ट्रेन की चपेट में आ गया.

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री को लेने जा रहे काफिले की गाड़ियों से टकराई स्विफ्ट कार, 3 लोग हिरासत में

'हेडफोन लगाकर पार कर रहा था ट्रैक'
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक ने कानों में हेडफोन की लीड लगाई हुई थी और वो ट्रेन को नहीं देख पाया और ना ही उसकी आवाज सुन पाया. लोगों ने काफी आवाजें भी लगाई, लेकिन युवक उन आवाजों को नहीं सुन पाया और ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

दो दिन में दो मामले आए सामने
बता दें कि एक दिन पहले भी एक युवक की लाइन पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी. पुलिस का मानना है कि युवक मानसिक रूप से परेशान था और उसने आत्महत्या की है. बहरहाल, लोगों ने घटना के तुरंत बाद राजकीय रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जयभगवान ने बताया कि हरभजन की लाइन पार करते वक्त मौत हो गई हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों को बार-बार जागरूक करती है, लेकिन लोग इस ओर ध्यान नहीं देते. जिसकी वजह से उनकी जान चली जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details