हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में करंट लगने से युवक की मौत, बिल्डिंग में काम करते समय आया हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में

रेवाड़ी में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करते समय एक युवक हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया. करंट लगने से बुरी तरह झुलसे युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन उसकी मौत (Youth dies due to electrocution in Rewari) हो गई.

रेवाड़ी में करंट लगने से युवक की मौत
रेवाड़ी में करंट लगने से युवक की मौत

By

Published : Oct 11, 2022, 3:23 PM IST

रेवाड़ी: जिले के गांव करनावास (Karnawas Village Rewari) में मंगलवार को एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. युवक एक मकान में POP का काम कर रहा था उसी समय हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आकर उसकी मृत्यु हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, मूलरूप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला सूरज (18) रेवाड़ी शहर के विजय नगर में किराये पर रहता था. कुछ दिन से वह गांव करनावास स्थित कृष्ण के निर्माणधीन मकान में POP का काम कर रहा था. आरोप है कि घर के ऊपर से हाईवोल्टेज लाइन गुजर रही थी. सूरज ने ऊपर काम करने से मना भी कर दिया था. बताया जा रहा है कि मकान मालिक ने उसे पावर कटवाने की बात की थी.

इसके बाद मंगलवार को सूरज घर के ऊपर POP के काम में लगा था, तभी अचानक हाइवोल्टेज वायर की चपेट में आने से उसे करंट लगा और वह नीचे गिर गया. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया. परिजनों ने मकान मालिक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. मॉडल टाउन थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details