हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में सड़क हादसा: दिवाली के अगले ही दिन बुझ गया परिवार का इकलौता चिराग

रेवाड़ी में कर्नल राम सिंह चौक के पास अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पेड़ में जा घुसी. इस हादसे में कार चालक की मौत (youth died road accident in rewari) हो गई. मृतक मां-बाप की इकलौती संतान था.

youth died road accident in rewari
youth died road accident in rewari

By

Published : Oct 25, 2022, 12:40 PM IST

रेवाड़ी: मंगलवार को रेवाड़ी में सड़क हादसा (road accident in rewari) हो गया. यहां कर्नल राम सिंह चौक के पास अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पेड़ में जा घुसी. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया. मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर से सटे चांदपुर की ढाणी निवासी अक्षित मंगलवार को अपनी कार से हूडा बाइपास होते हुए जा रहा था.

कर्नल राम सिंह चौक (rewari colonel ram singh chowk) पर पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और फिर सड़क किनारे खड़े पेड़ में जा घुसी. हादसे में अक्षित गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइपास से गुजर रहे लोगों ने फौरन अक्षित को बाहर निकालकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उसे मृत (youth died road accident in rewari) घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- पानीपत में आतिशबाजी से 18 जगह लगी आग, दो फैक्ट्री जलकर राख, होमगार्ड के जवानों ने संभाला मोर्चा

सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस पहले मौके पर पहुंची और फिर ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. अक्षित अपने पिता विजयपाल का इकलौता बेटा था. देर रात ही परिवार ने अक्षित के साथ दीपावली की खुशियां मनाई थी. मंगलवार को हादसे में अक्षित की मौत हो गई. उसकी मौत से पूरी ढाणी में मातम पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details