रेवाड़ी:जिला रेवाड़ी में लंबे समय से लंबित सरकारी नौकरियों के लिए अब युवा सड़कों पर उतर रहे (YOUTH DEMONSTRATION IN REWARI) हैं. शुक्रवार को बड़ी संख्या में युवाओं ने रेवाड़ी शहर में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम डीडीपीओ को ज्ञापन सौंपा. शहर में प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों युवाओं ने कहा कि 2018-19 में हरियाणा पुलिस में भर्ती निकली थी. उसके बाद कोरोना के चलते भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई है. बाद में सारी प्रक्रिया पूरी भी की गई लेकिन अभी तक चयनित हुए बच्चों को नियुक्ति नहीं मिली है. ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाए.
युवाओं ने कहा कि सीईटी का पेपर पिछले 2 साल से नहीं हुआ है, जिसकी वजह से कोई भर्ती नहीं निकली है. नौजवानों की उम्र भी निकलती जा रही है, लेकिन सरकार युवाओं की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है. जिसकी वजह से बहुत से युवा आत्महत्या तक करने को मजबूर हो रहे है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में लाखों पद खाली पड़े है, लेकिन सरकार ने कोई नई भर्ती नहीं निकाली, जिससे युवाओं में काफी निराशा है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने भर्ती की तरफ जल्द ही कोई ध्यान नहीं दिया तो वे फिर सड़क पर उतरकर बड़ा प्रदर्शन करेंगे.