रेवाड़ी: सोमवार को यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास रेवाड़ी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री अजय सिंह यादव की माता शांति देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने मौजूदा हालात पर केंद्र सरकार की कार्य प्रणाली पर निशाना साधा.
बीवी श्रीनिवास ने कहा है कि यह सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है. उन्होंने केंद्रीय सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये विजन नहीं बल्कि टेलीविजन की सरकार है और कोरोना काल में भी यह सरकार राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है.
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने क्या कहा? देखिए वीडियो 'सरकार के पास ठोस प्लान नहीं है'
श्रीनिवास ने गलवान घाटी में चीन से तनाव को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ दिए गए बयान को जायज ठहराया. उन्होंने कहा कि वे सरकार को लगातार जगाने का काम कर रहे हैं, लेकिन सरकार सोई हुई है. उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग मुसीबत में है सरकार के पास कोई ठोस प्लान नहीं है.
उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाए कि कोरोना महामारी के बीच सरकार को गरीब और मजदूरों की कोई चिंता नहीं है. आज अस्पतालों के हालात बद से बदतर हो गए हैं. कोरोना वायरस मित्रों के टेस्ट तक नहीं हो पा रहे है. इसमें घोटाले की बू रही है. सरकार को धरातल पर काम करना होगा.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में रविवार को मिले 412 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 480 हुए डिस्चार्ज