रेवाड़ी: शुक्रवार को रेवाड़ी में शादी की सालगिरह पर 25 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलते ही मॉडल टाउन थाना पुलिस रेवाड़ी ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के मुताबिक इस मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजहों का पता चल पाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय युवक सूरज कुमार ने आज अपने घर में आत्महत्या कर ली. सूरज कुमार रेवाड़ी में डीसी रेट पर कार्यरत था. वो एसडीएम के पास ड्राइवर के पद पर काम कर रहा था. युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या की है. दोपहर बाद जब परिजनों ने कमरे के गेट खोले तो, कमरे की गेट नहीं खुले. जिसके बाद परिवार वालों ने आसपास के लोगों को भी सूचित किया. गेट खोलने के बाद युवक पंखे से लटका मिला.