हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Youth Cheated In Rewari: प्लॉट खरीदने का लालच देकर युवक से 25 लाख रुपये की ठगी, आरोपियों पर मामला दर्ज - रेवाड़ी मॉडल टाउन थाना प्रभारी

Youth Cheated In Rewari: रेवाड़ी में युवक को प्लॉट खरीदने का लालच देकर 25 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

youth cheated in rewari
youth cheated in rewari

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 7, 2023, 1:16 PM IST

रेवाड़ी में युवक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. खबर है प्लॉट खरीदने का लालच देकर युवक के साथ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम सेक्टर 51 निवासी रतनलाल कुछ साल पहले तक हिसार के कृष्ण नगर में रहते थे. उनकी हिसार के रहने वाले शमशेर सिंह से जान पहचान थी. एक दिन शमशेर सिंह ने रतनलाल को प्लॉट खरीदने की सिफारिश की.

शमशेर ने रतनलाल को बताया कि उसे पैसे की जरूरत है और उसके ससुर सतबीर ने रेवाड़ी सेक्टर 4 में 3 मरला का प्लॉट खरीदा हुआ है. शमशेर ने रतनलाल को प्लॉट खरीदने की पेशकश की. इसके बाद रतनलाल शमशेर सिंह की बताए गए लोकेशन पर पहुंचा. इसके बाद रतनलाल ने शमशेर के ससुर सतबीर से तीन मरला के प्लॉट को खरीदने के लिए 32 लाख रुपये में सौदा किया. रतनलाल ने 25 लाख रुपये दे दिए और उसने कहा कि बाकी राशि रजिस्ट्री के समय दे देगा.

जब जानकारी जुटाई गई, तो पता चला कि अलॉटमेंट सतवीर के नाम पर नहीं है, बल्कि किसी और के नाम पर है. ये भी जानकारी मिली इस प्लॉट पर रेवाड़ी के रहने वाले एक व्यक्ति ने कोर्ट में सिविल केस किया हुआ है. पीड़ित युवक जब शमशेर और उसके ससुर के पास पहुंचा, तो उसने कहा इस प्लॉट का मामला सिविल कोर्ट में चल रहा है. जब वो कोर्ट से जीत जाएगा तो ये प्लॉट दे दिया जाएगा. नहीं तो ब्याज समेत पैसे दे देंगे.

ये भी पढ़ें- Illegal Weapons Supply In Haryana: हरियाणा में अवैध हथियारों से बढ़ रहा क्राइम ग्राफ, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार से कोड वर्ड में की जाती है सप्लाई

कुछ दिन पहले ही कोर्ट का आदेश पर ये प्लांट सतबीर के नाम एचएसवीपी की तरफ से अलॉटमेंट कर दिया. जब पीड़ित युवक को पता चला तो वो रजिस्ट्री करवाने के लिए सतबीर व शमशेर के पास पहुंचा. इसके बाद आरोपियों ने ना तो रतनलाल को पैसे वापस किए और ना ही जमीन. रेवाड़ी मॉडल टाउन थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि रतन लाल की शिकायत पर प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं करने पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. जल्दी आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details