रेवाड़ी: स्वराज इंडिया के संयोजक योगेंद्र यादव ने जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी को हटाने के लिए जनता को वोट करना है.
बीजेपी को हराओ, जो बेहतर दिखे उसे जिताओ- योगेंद्र यादव - लोकसभा चुनाव
स्वराज इंडिया के संयोजक योगेंद्र यादव बीजेपी पर बरसे. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को धर्म के नाम पर बांटने का काम करती है. साथ ही उन्होंने लोगों से बीजेपी की जगह किसी अच्छे प्रत्याशी को वोट देने की अपील की.
बीजेपी पर योगेंद्र का निशाना
बीजेपी पर निशाना साधते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी ने किसानों, युवाओं और जवानों को धोखा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का भी आरोप लगाया. योगेंद्र यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि उन्हें बीजेपी के खिलाफ जो सबसे अच्छा प्रत्याशी नज़र आए जनता उसे वोट दे.
विधानसभा चुनाव में देंगे कड़ी टक्कर
योगेंद्र यादव ने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही है, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी को कड़ी टक्कर देगी और जीत हासिल करेगी.