हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

26 जनवरी के बाद चारों मोर्चों पर पहले से ज्यादा संख्या में किसान मौजूद: योगेंद्र यादव - yogendra yadav farm laws

संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य योगेंद्र यादव ने हरियणा-राजस्थान सीमा के जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर किसानों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान आंदोलन को तोड़ने की तमाम कोशिशें की, लेकिन कोई भी सफल नहीं हो सकी. किसान मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है.

yogendra yadav farmers protest
yogendra yadav farmers protest

By

Published : Jan 31, 2021, 8:44 PM IST

रेवाड़ी:संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य योगेंद्र यादव ने कहा कि सरकार ने सोचा था कि 26 जनवरी के दिन जो तिरंगे की बेअदबी हुई उसे किसानों के ऊपर डाल देंगे. किसान आंदोलन को बदनाम कर देंगे और गुंडों की मदद से इन्हें तोड़ लेंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

क्लिक कर देखे वीडियो.

ये भी पढे़ं-आंदोलन के चलते डीघल टोल पर 3 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

योगेंद्र यादव ने कहा कि किसान ने देश के इतिहास में पहली बार 26 जनवरी को भारी संख्या में झंडे अपने हाथों में लिए थे, लेकिन सरकार ने किसानों को ही झंडे की बेअदबी का कसूरवार ठहराया दिया. आज आलम ये है कि चारों मोर्चों पर पहले से ज्यादा संख्या में किसान मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें-7 फरवरी को टिकरी बॉर्डर के लिए किसान करेंगे पैदल कूच, खापों की महापंचायत में फैसला

उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के लिए सरकार ने किसान आंदोलन को बदनाम करने की भरसक कोशिश की, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. 4 दिनों में लगातार धरना स्थलों पर किसानों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

ये भी पढे़ं-सांगवान खाप की सर्वजातीय पंचायत का फैसला: बीजेपी-जेजेपी नेताओं का करेंगे सामाजिक बहिष्कार

जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर योगेंद्र यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश का किसान मजबूती के साथ अपने हकों की लड़ाई लड़ रहा है, लेकिन सरकार उन्हें अपने षड्यंत्र से फंसाने का प्रयास कर रही है. मगर किसान समझदार है और अपने हकों को लेकर ही मानेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details