रेवाड़ीः शनिवार को स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने गुरुग्राम से सासंद राव इंद्रजीत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बेटी को टिकट नहीं मिलने से वो आज इतना दुखी क्यों है. योगेंद्र यादव ने ये भी कहा कि उन्होंने जनता से जो झूठे वादे किए थे उनके पूरा नहीं होने पर भी राव इंद्रजीत इतना नहीं रोए.
तोड़ा जनता का विश्वास
केंद्रीय मंत्री और गुरुग्राम से सासंद राव इंद्रजीत पर जुबानी हमला करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि राव इंद्रजीत को सत्तप्रेम और परिवार मोह से बाहर आने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि 'हमारे माननीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह बेटी को टिकट नहीं मिलने को लेकर आहत हैं. इसलिए नहीं की उनके आश्वासन के बावजूद मनेठी में ऐम्स नहीं बना. इसलिए नहीं कि इस सरकार ने एक बार फिर दक्षिण हरियाणा की उपेक्षा की, बल्कि इसलिए कि उनकी पार्टी गलती से एक ठीक नियम बना रही है कि सांसदों विधायकों के बच्चों और रिश्तेदारों को आगामी चुनाव में टिकट नहीं मिलेगा'.
राव इंद्रजीत से योगेंद्र यादव का सवाल, सुनिए क्या कहना है उनका 'बीजेपीः बहुत झूठी पार्टी'
बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि जिस पार्टी को राव इंद्रजीत खुद 6 साल पहले 'बहुत झूठी पार्टी' बोला करते थे उसके दोमुहे चरित्र को उजागर करने के लिए उन्हें बधाई, क्या ही अच्छा होता अगर उन्होंने यही फुर्ती इलाके के विकास के प्रस्ताव बनाने में दिखाई होती, किसानों को फसल का पूरा दाम दिलाने के लिए दिखाई होती.
राव इंद्रजीत से योगेंद्र यादव का सवाल
राव इंद्रजीत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सुना है इंद्रजीत ने मंत्री पद त्यागने का मन भी बना लिया है. उम्मीद है ये खबर ठीक होगी क्योंकि अतीत में वे ऐसी सब धमकियां देने के बाद चुपचाप से दुम दबा कर बैठ गए हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि काश उन्होंने ये त्याग अपने इलाके की बदहाली के सवाल पर किया होता, एसवाईएल के पानी के मुद्दे पर किया होता, मेवात की दुर्दशा को देखकर किया होता. त्याग का पुण्य तो तभी मिलता है जब वो स्वार्थ के लिए नहीं परमार्थ के लिए किया जाए. योगेंद्र यादव ने आरोप लगाए कि पिछले 70 साल से दक्षिण हरियाणा सत्तामोह और परिवारमोह का यही खेल देख रहा है. सांसद राव इंद्रजीत से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि जनता आप से पूछना चाहती है कि आप हमसे कब प्रेम करेंगे?
ये भी पढ़ें- टिकट की टक्करः बीजेपी में लंबी लाइन तो कांग्रेस में भी 90 टिकटों के 1200 दावेदार!
'बीजेपी का 'कानून'
बता दें कि बीजेपी हरियाणा में किसी भी सांसद के परिजन या रिश्तेदार को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं देगी. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी आलाकमान ने ये निर्देश दिए हैं कि किसी भी सांसद के रिश्तेदार या परिवार वाले का नाम टिकट के लिए आगे न भेजा जाए. बीजेपी के 7 सांसदों ने अपने परिवार वालों या रिश्तेदारों के लिए टिकट की सिफारिश की थी. लेकिन बीजेपी आलाकमान ने साफ कर दिया कि किसी भी सांसद के रिश्तेदार को टिकट नहीं मिलेगा.
राव इंद्रजीत ने बेटी के लिए की थी टिकट की मांग!
राव इंद्रजीत सिंह अपनी बेटी आरती राव के लिए इस बार टिकट की चाहत रखते हैं. वो तो काफी लंबे समय से अपनी बेटी के लिए जमीन तैयार कर रहे हैं लोकसभा चुनाव में भी एक बार बात चली थी कि राव इंद्रजीत सिंह अपनी बेटी को मैदान में उतारना चाहते हैं लेकिन एक परिवार एक टिकट की बीजेपी की नीति तब भी उनके आड़े आई थी क्योंकि वो खुद भी इलेक्शन लड़ना चाहते थे. लेकिन विधानसभा चुनाव में भी उनकी राह आसान नहीं है क्योंकि बीजेपी की नीति अभी भी उनके सामने पहाड़ समान खड़ी है.
ये भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव 2019: नेताओं को बेटा-बेटी, पति-पत्नी सबके लिए चाहिए टिकट, पढ़िए कौन किसकी लॉबिंग में जुटा