हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

योगेंद्र यादव ने लोकसभा चुनाव पर दिया बड़ा बयान, पढ़े बड़ी खबर

स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक योगेंद्र यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा एलान किया है.

योगेंद्र यादव, राष्ट्रीय संयोजक, स्वराज इंडिया

By

Published : Mar 7, 2019, 12:04 AM IST

रेवाड़ी: स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक योगेंद्र यादव ने अपना रुख साफ करते कहा कि जल्द ही लोकसभा चुनावों का आगाज होगा, लेकिन प्रदेश या विशेषकर गुरुग्राम से लोकसभा चुनाव लड़ने उनकी या उनके किसी भी कैंडिडेट की मंशा न पहले थी और न अब है. वे बुधवार को रेवाड़ी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर हो रही वोट बैंक की राजनीति पर यादव ने भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शहीदों की तेहरवीं पर चूरू में मोदी जी द्वारा राजनीतिक भाषण देना कहाँ तक उचित था. इस पर सबसे बड़ी राजनीति तो खुद मोदी जी और भाजपा कर रही है. ये जल्द ही जनता तय कर देगी.

योगेंद्र यादव, राष्ट्रीय संयोजक, स्वराज इंडिया

यादव ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन पर बैन करने की मात्र कागजी कार्रवाई करने की औपचारिकता पर विश्वास नहीं किया जा सकता. जब तक भारत के पास इसके पुख्ता सबूत न आ जाएं. अगर भाजपा से विपक्ष सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहा है तो उसे सबूत पेश करने में आखिर आपत्ति क्या है.

यादव ने कहा कि आज से पहले भी उन्होंने किसानों और जवानों के हितों की लड़ाई के लिए संघर्ष किया है और लोकसभा चुनावों में भी सिर्फ इन्ही मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे, चुनाव नहीं लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details