रेवाड़ी: आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और स्वराज अभियान के संस्थापक योगेंद्र यादव के पिता का मंगलवार की सुबह 91 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके पिता प्रोफेसर देवेंद्र सिंह यादव ने हरियाणा के सहारनवास में अंतिम सांस ली. योगेंद्र यादव के पिता का आज गांव सहारनवास में अंतिम संस्कार हुआ.
बता दें कि रेवाड़ी के पैतृक गांव सहारनवास में उनका अंतिम संस्कार किया गया. पुत्र योगेंद्र यादव ने पिता को मुखाग्नि दी. प्रो. देवेंद्र यादव सामाजिक एवं राजनीतिक विचारक रहे हैं. उन्होंने संपूर्ण क्रांति मंच बनाकर हरियाणा में जल यात्रा निकाली थी, जिसकी अगुवाई खुद योगेंद्र यादव ने की थी.