रेवाड़ी: स्वराज इंडिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव रेवाड़ी जिले के गांव गढ़ी में चल रहे शराब के ठेके को हटाने को लेकर चल रहे धरने में पहुंचे. उनके साथ पार्टी के सभी पदाधिकारी, महिलाओं और ग्रामीण मौजूद थे.
योगेंद्र यादव, अध्यक्ष, स्वराज इंडिया पार्टी इस दौरान योगेंद्र यादव ने मोदी सरकार के इस बजट को सरकार के फरवरी माह में पेश किए गए आम बजट की फोटो कापी बताया. उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत वाली सरकार के पास अच्छा बजट पेश करने का पूरा मौका था. वित्तमंत्री लोगों को ध्यान में रखते हुए अच्छा बजट पेश करती, लेकिन वित्तमत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ये नहीं बताया कि किस योजना पर कितना पैसा खर्च किया जाएगा.
फसलों के दाम बढ़ाने से ज्यादा महंगाई
इस बजट में शब्दों के साथ जादूगरी की गई है. ये जनता के साथ धोखा है. इस बजट में फसलों के दाम बढ़ाने से ज्यादा महंगाई बढ़ाने पर काम किया गया है.
शराब के ठेके पर चला रहा है विरोध
रेवाड़ी के गढ़ी गांव की मुख्य सड़क पर बने शराब के ठेके का पिछले कई महीनों से विरोध हो रहा है. गांव के सरपंच मदनलाल ने इस सम्बंध में आबकारी विभाग रेवड़ी और चंडीगढ़ को लिखित शिकायत कर ठेके को यहां से हटाने की मांग की है. ग्रामीण इसको लेकर जिला उपायुक्त से भी मिल चुके हैं, लेकिन उनकी शिकायत पर किसी ने ध्यान नहीं दिया है.
यहां दो स्कूल और एक कॉलेज है. यहीं से सभी ग्रामीणों का आना जाना होता है. कई दफा शराबी महिलाओं से अभद्रता कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन इनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.